अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त तय, चार चरणों में होंगी तैयारियां

अयोध्या राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त घोषित कर दिया गया है। मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त भी सोमवार को घोषित कर दिया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे होगा घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय आयोजन बनाने के लिए रविवार ने संघ के साथ बैठक हुई जिसमें अभियान को चार चरणों में बांटते हुए आगे की तैयारियों को पूरा करने का खाका बनाया गया है। 

10 लोगों की बनेगी टोली
प्राण प्रतिष्ठा अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू हो चुका है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए कई सारी छोटी-छोटी टीमें बनाई जाएंगी। जिला व ब्लाक स्तर पर 10-10 लोगों की टोली भी बनाई जाएगी।  

Latest Videos

कारसेवक करेंगे लोगों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील
इन टोलियों में मंदिर के लिए हुए आंदोलन में शामिल कारसेवकों को भी शामिल किया जाएगा। टोलियां 250 स्थानों पर बैठकें कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने की अपील करेंगे। कार्यक्रम का दूसरा फेज जनवरी से शुरू होगा जिसमें घर-घर संपर्क योजना के जरिए 10 करोड़ परिवारों में पूजन के अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र और एक पत्रक भी दिया जाएगा।

22 जनवरो की मनेगा दीपोत्सव
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी भक्तों से दीपोत्सव मनाने की तैयारी भी है। 22 जनवरी को तीसरे चरण में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर में रखा गया है। देश भर में ऐसे उत्सव मनाने की अपील की जाएगी जैसे रामलला के जन्म पर अयोध्या में मना था। वैसी ही रौनक देश भर में देखी जाने की अपील भी की जाएगी। घर-घर अनुष्ठान और पूजन होगा।

चौथे चरण में भक्तों को दर्शन 
अंतिम और चौथे चरण में राम लला को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा। यह चरण गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत प्रदेश वार भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।

पढ़ें दीये जलाकर रामभक्तों ने मनाया राम मंदिर का जश्न, गिनीज बुक भी हैरान

सोमवार रात 2:09 बजे से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा 
अयोध्या में  20 नवंबर की रात 2.09 बजे से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत होगा जो करीब 42 किमी की होगी। इसके लिए रूट मैप तैयार किया गय है। इसके साथ ही सड़कों पर सफाई आदि को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की जा रही है। परिक्रमा 21 नवंबर की रात को 11:38 बजे संपन्न होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit