वर्ल्ड कप फायनल मुकाबले से पहले योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनेगा। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
अलीनगर. आज आस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले यूपी की योगी सरकार ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार द्वारा उनके गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दी है।
शासन को भेजा स्टेडियम का प्रस्ताव
आपको बतादें कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज है। उन्होंने एक के बाद एक कई विकेट लेकर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले फिर उनके गांव में स्टेडियम बनने की चर्चा चल पड़ी है। बताया जा रहा है कि गांव में स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भी शासन को भेज दिया है। जहां से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
गांव में पहुंची प्रशासन की टीम
इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी स्टेडियम बनाने की तैयारी में जुट गया है। डीएम के निर्देश पर गांव में प्रशासन की टीम पहुंची और स्टेडियम निर्माण के लिए जगह का चयन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : India Australia World Cup Final : भारत की जीत के लिए काशी में हुई गंगा आरती, दीपक से बनाई ट्रॉफी
इंडिया की जीत के लिए इंडिया में उत्साह
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरा देश प्रार्थना और कामना करने में जुट गया है। लोग पूजा अर्चना और हवन कर टीम इंडिया के जीतने की कामना कर रही है। चौक चौराहों पर भी लोग बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की तैयारी कर चुके हैं। मैच शुरू होते ही लोग सारे काम छोड़कर मैच देखने में जुट जाएंगे।