विधानसभा चुनाव 2027 से पहले बड़ा ऐक्शन, अयोध्या में वोटर लिस्ट की होगी पूरी सफाई

Published : Sep 05, 2025, 02:55 PM IST
CEO reviewing voter list correction meeting in Ayodhya

सार

अयोध्या मतदाता सूची सुधार: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जाए, 18-19 वर्ष के युवाओं और महिलाओं के नाम जोड़े जाएं, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पूरी सुविधाएं दी जाएं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अयोध्या जिले में मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को अयोध्या जनपद के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को मतदाता सूची से जुड़ी त्रुटियों को एक माह के भीतर दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

मतदाता सूची में सुधार और दोहरी प्रविष्टि हटाने के निर्देश

सीईओ ने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में कई नामों में त्रुटियां, धुंधली और अस्पष्ट फोटो, मकान नंबर की ग़लत प्रविष्टियां पाई गई हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी सभी गड़बड़ियों को फॉर्म-8 के जरिए सुधारते हुए मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? जानिए यूपी में आज का रेट क्या है

युवा और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाना प्राथमिकता

बैठक में रिणवा ने खासतौर पर 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या जिले में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में केवल 1% है, जबकि यह 4 से 4.5% होनी चाहिए। इसके लिए कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शिक्षकों के सहयोग से युवाओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में जोड़े जाने के निर्देश दिए गए।

दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा

रिणवा ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को डेटाबेस में चिन्हित किया जाए ताकि वे सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए चुनाव के समय व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं की मांग कर सकें। साथ ही, 83 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा ताकि 2027 के चुनाव में घर बैठे मतदान का अधिकार देने के लिए सही आंकलन किया जा सके।

मतदेय स्थलों पर 1200 मतदाता का नया मानक

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रति मतदेय स्थल मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी है। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ और लंबी कतारें कम होंगी और मतदाता आसानी से मतदान कर सकेंगे।

न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों पर शौचालय, साफ पानी, बिजली, पर्याप्त फर्नीचर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि जिले के 99% मतदान केंद्रों पर यह सुविधाएं उपलब्ध हैं और शेष में जल्द पूरी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: UP PET Exam 2025: रेलवे ने दिया तोहफा, छात्रों के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें घोषित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?