अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी तैयारियों के बीच तमाम नेताओं ने कहा है कि वह 22 जनवरी के बाद रामनगरी आएंगे। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाने को लेकर भी ऐलान किया है।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जारी है। इस बीच देशभर के तमाम खास लोगों को निमंत्रण दिए गए हैं। हालांकि विपक्ष के कुछ नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई है। कुछ नेताओं का कहना है कि वह 22 जनवरी के बाद सपरिवार अयोध्या जाएंगे।