आजम खान के यहां IT Raids: नोटबंदी के दौरान सपा लीडर के जौहर ट्रस्ट ने किया था ₹22.22 करोड़ का 'खेला'

सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है। आयकर टीम को कई ऐसे डाक्यूमेंट्स हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि नोटबंदी के दौरान आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट को ₹22.22 करोड़ का चंदा मिला।

Contributor Asianet | Published : Sep 15, 2023 2:40 AM IST / Updated: Sep 16 2023, 07:28 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी आजम खान की तूती बोलती थी, लेकिन फिलहाल सितारे गर्दिश में हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर 13 सितंबर की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। कार्रवाई अभी भी जारी है। आयकर टीम को कई ऐसे डाक्यूमेंट्स हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि नोटबंदी के दौरान आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट को ₹22.22 करोड़ का चंदा मिला।

आजम खान आयकर छापा और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी विवाद, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. रामपुर के कद्दावर सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के घर में इनकम टैक्स (IT) की रेड लगातार जारी है। 14 सितंबर की शाम आयकर विभाग के अपर निदेशक ध्रुव भी आजम खान के घर पहुंचे।

2. आयकर की कार्रवाई के दौरान आजम खान के घर से गोल्ड और कैश भी मिला है। लिहाजा टीम को एक सुनार और प्रिंटर बुलाना पड़े। हालांकि अफसर अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

3. आजम खान का घर रामपुर में टंकी नंबर-5 में है। आजम खान के अलावा उनके करीबियों के यहां भी छापे की कार्रवाई जारी है।

4.आयकर विभाग के अफसर और कर्मचारी आजम खान के यहां जारी छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। आयकर की टीम लखनऊ-कानपुर और दिल्ली के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से पहुंचे थे।

5. भाजपा नेता और विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में भारी गड़बड़ियों की शिकायत की थी। आरोप है कि आजम खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए 2012 में भारी गड़बड़ियां कीं।

6. आजम खान के जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी-2016 के दौरान ₹22.22 करोड़ का चंदा मिलने की खबर है। हालांकि आयकर विभाग ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

7.आयकर टीम ने अकेले रामपुर में तीन जगह रेड की। इनमें आजम खान, उनके बेहद करीबी सपा विधायक नसीर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के ठिकाने शामिल हैं।

8.रामपुर के BJP विधायक आकाश सक्सेना का आरोप है कि साल 2019 में उन्होंने गृह मंत्रालय को एक शिकायत भेजी थी। इसमें साल 1995 से लेकर 2019 तक जौहर अली ट्रस्ट की वार्षिक बैलेंस सीट भी थी। इसके अनुसार जौहर ट्रस्ट को साल 2015-16 में 2222.50 लाख रुपए का दान मिला था। सिर्फ एक ही व्यक्ति ने 60 करोड़ रुपए का चंदा ट्रस्ट को दिया था।

9. MLA आकाश सक्सेना की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) को जांच के आदेश दिए थे। ईडी ने 1 अगस्त, 2019 को आजम खान के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था।

10.आजम खान के यूपी व मध्य प्रदेश में 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं, इनमें-सीतापुर, लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर व विदिशा(मप्र) स्थित ठिकाने शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Income Tax Raid: टीम देखकर अंदर क्यों भागे 'बीमार' आजम खान?

मंदिर तोड़कर बनी मस्जिद में मुसलमानों का नमाज पढ़ना हराम क्यों है?

 

Share this article
click me!