Azam Khan Release: आज़म खान की रिहाई पर Akhilesh Yadav का पहला रिएक्शन, कह दी बड़ी बात!

Published : Sep 23, 2025, 01:37 PM IST
azam khan release akhilesh yadav reaction up politics

सार

Akhilesh Yadav Reaction On Azam Khan Release: यूपी की सियासत में हलचल मच गई है। सपा नेता आज़म खान दो साल बाद जेल से रिहा हुए तो अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया और कहा कि उनपर दर्ज झूठे मुकदमे जल्द खत्म होंगे।अब सबकी नजर आज़म के अगले कदम पर है।

यूपी की सियासत में बड़ा हलचल देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म खान दो साल बाद जेल से बाहर आए। उनकी रिहाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ उनका स्वागत किया बल्कि यह भी दावा किया कि आज़म खान पर दर्ज सारे "झूठे मुकदमे" जल्द खत्म होंगे। इससे साफ है कि पार्टी आगामी चुनावी समीकरण में आज़म खान को अहम मान रही है।

अखिलेश यादव ने दिया आज़म को सियासी सहारा

अखिलेश यादव ने कहा कि आज़म खान न सिर्फ सपा बल्कि मुलायम सिंह यादव के भी करीबी रहे हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने नेताओं के केस वापस लिए हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही आज़म पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस होंगे।

यह भी पढ़ें: सीएजी रिपोर्ट ने तोड़ी पुरानी धारणाएं, यूपी की अर्थव्यवस्था ने रचा नया इतिहास

मुस्लिम वोट बैंक में आज़म की अहमियत

आज़म खान यूपी की राजनीति में मुस्लिम समुदाय के बड़े चेहरे हैं। बीते लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों ने सपा का खुलकर साथ दिया था। ऐसे में अगर आज़म खान सक्रिय होकर सपा के साथ आते हैं तो 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मजबूती मिल सकती है।

जेल से बाहर आने के बाद चुप्पी साधे रहे आज़म

सीतापुर जिला कारागार से बाहर आते वक्त आज़म खान ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। काला चश्मा लगाए आज़म कार की अगली सीट पर बैठे दिखे। मीडिया ने कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस वजह से उनके अगले कदम को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

क्या सपा से जुड़ाव और मजबूत करेंगे आज़म?

आज़म खान की रिहाई के बाद उनके सियासी भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। क्या वे किसी नए रास्ते की तलाश करेंगे या सपा के साथ तालमेल और मजबूत करेंगे? इस पर अभी कोई साफ संकेत नहीं है। हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि आज़म पार्टी नहीं छोड़ेंगे। सीतापुर जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह के अनुसार, आज़म खान को मंगलवार को रिहा कर दिया गया। करीब दो साल जेल में रहने के बाद बाहर आने पर उनके समर्थकों और सपा नेताओं में खुशी की लहर देखी गई।

यह भी पढ़ें: 23 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, यूपी की राजनीति में आएगा ब्लॉकबस्टर बदलाव?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द