2000 करोड़ की लागत से बनेगी वाराणसी स्पोर्ट्स सिटी, इंटरनेशनल स्टेडियम होगा तैयार

Published : Sep 23, 2025, 12:46 PM IST
varanasi sports city township ganjari

सार

Sports City Varanasi : वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल की पहली स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप बनने जा रही है। 2000 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, होटल, रेसिडेंशियल व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे।

भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों वाले शहर वाराणसी को अब खेलों की दुनिया में भी नई पहचान मिलने जा रही है। गंजारी क्षेत्र में पूर्वांचल की पहली स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह 150 एकड़ में फैली होगी और इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

2000 करोड़ से बनेगी आधुनिक स्पोर्ट्स सिटी

इस स्पोर्ट्स सिटी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, होटल, रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यह टाउनशिप रिंग रोड और हाईवे से जुड़ी होगी, जिससे कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में लगेगा 32 हजार युवाओं का जमावड़ा, पीएम मोदी करेंगे जम्बूरी का भव्य उद्घाटन

डीपीआर तैयार, जमीन अधिग्रहण शुरू होगा जल्द

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने जानकारी दी कि टाउनशिप का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा, जिसके बाद टाउनशिप का काम आगे बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश का सबसे आधुनिक और हाईटेक टाउनशिप

यह टाउनशिप उत्तर प्रदेश का सबसे विशेष और हाईटेक स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट होगा। इसे लखनऊ के इकाना और कानपुर के ग्रीनपार्क से अलग पहचान दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां केवल बड़े टूर्नामेंट ही नहीं होंगे, बल्कि लोकल लीग्स, स्पोर्ट्स एक्टिविटी और प्रैक्टिस क्लब भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्टेडियम और टाउनशिप का हमेशा उपयोग हो सके।

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का 75 प्रतिशत काम पूरा

गंजारी में 450 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम PPP मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। करीब 30.6 एकड़ जमीन पर बन रहे इस स्टेडियम में काशी संस्कृति की झलक भी नज़र आएगी। इसकी छत चंद्राकार होगी और फ्लड लाइट के खंभे त्रिशूल के आकार में बनाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के सपनों का प्रोजेक्ट

वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। बचा हुआ कार्य अलग चरण में पूरा किया जाएगा। यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसकी आधारशिला उन्हीं के हाथों वर्ष 2023 में रखी गई थी।

यह भी पढ़ें: सीएजी रिपोर्ट ने तोड़ी पुरानी धारणाएं, यूपी की अर्थव्यवस्था ने रचा नया इतिहास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! मनरेगा से 48 लाख परिवारों को रोजगार, जानिए पूरा आंकड़ा
ड्रग माफियाओं पर योगी सरकार का बड़ा वार, ANTF को मिलेगा नया बल