पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बोलेरो, दर्दनाक हादसे में 5 ने गंवाई जान

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा देर रात सामने आया। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इला के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Contributor Asianet | Published : Apr 30, 2023 4:20 AM IST

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में टक्कर के बाद दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद हुई 5 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो लकनऊ से जा रही थी। इसी दौरान शनिवार की रात को तकरीबन 11 बजे उसकी टक्कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। इस बीच एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है और उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शनिवार की रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास हुआ। यहां लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरा की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस हादसे में बोलेरो सवार 3 महिला और 2 पुरुष की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं एक अन्य महिला किरन भी हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मृतक देवरिया जनपद के निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना को लेकर हादसे का शिकार लोगों के परिजन को सूचित कर दिया है। इसी के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने उठाए असद एनकाउंटर पर सवाल, घटनास्थल पर पहुंचकर कैमरे में तस्वीरों को कैद कर कही बड़ी बात

Share this article
click me!