पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बोलेरो, दर्दनाक हादसे में 5 ने गंवाई जान

Published : Apr 30, 2023, 09:50 AM IST
azamgarh accident

सार

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा देर रात सामने आया। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इला के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में टक्कर के बाद दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद हुई 5 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो लकनऊ से जा रही थी। इसी दौरान शनिवार की रात को तकरीबन 11 बजे उसकी टक्कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। इस बीच एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है और उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शनिवार की रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास हुआ। यहां लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरा की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस हादसे में बोलेरो सवार 3 महिला और 2 पुरुष की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं एक अन्य महिला किरन भी हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मृतक देवरिया जनपद के निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना को लेकर हादसे का शिकार लोगों के परिजन को सूचित कर दिया है। इसी के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने उठाए असद एनकाउंटर पर सवाल, घटनास्थल पर पहुंचकर कैमरे में तस्वीरों को कैद कर कही बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!