माफिया अतीक अहमद के शूटर गुड्डू मुस्लिम पर हुआ बड़ा खुलासा, बमबाज का है किसी बड़े राजनीतिक दल से कनेक्शन

बाहुबली अतीक अहमद के शूटर गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन बड़े राजनीतिक दल से है और वहीं, उसकी आर्थिक मददगार करने वालों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

Contributor Asianet | Published : Apr 29, 2023 11:02 AM IST / Updated: Apr 29 2023, 05:08 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के आरोपी और बाहुबली अतीक अहमद का करीबी शूटर गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से तो दूर है लेकिन उसको लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसके अलावा अभी तक माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी पुलिस के हाथ नहीं आई है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है मगर अभी तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। इसके अलावा अतीक अहमद गिरोह के सबसे खतरनाक शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी आशिक उर्फ मल्ली की एसटीएफ सरगर्मी से तलाश कर रही है। गुड्डू के फरार होने के बाद मल्ली भी शहर से गायब हो चुका है। दूसरी ओर गुड्डू के आर्थिक मददगार नैनी निवासी मुकेश श्रीवास्तव की भी तलाश जारी है।

सूचना के बाद पहुंची टीम ने आरोपी को था दबोचा

मल्ली और मुकेश को लेकर पुलिस को आशंका है कि दोनों कई दिनों से फरार पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता को संरक्षण देने वालों में भी मल्ली का नाम एसटीएफ के दस्तावेजों में दर्ज हो चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शहर के धूमनगंज का रहने वाला आसिफ उर्फ मल्ली माफिया अतीक अहमद के साथ लंबे समय से जुड़ा है। इतना ही नहीं उसके हर अपराध में भागीदार भी रहा है। तीन साल पहले प्रयागराज पुलिस ने मल्ली और अरमान (उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी) को गिरफ्तार किया था। दोनों ही मकान पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर तत्कालीन एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अपनी टीम भेजकर दोनों को दबोच लिया था। इस दौरान मल्ली के पास दो बम बरामद किए थे। अतीक गैंग के टॉप दस अपराधियों की सूची में मल्ली शामिल है। उसके खिलाफ डीलर जैद, हत्या समेत रंगदारी मांगने समेत कई मुकदमें भी दर्ज है।

मल्ली को हरियाणा के माफिया से मदद के लिए था भेजा

गुड्डू मुस्लिम की तरह मल्ली की शहर में बमबाज के रूप में पहचान होने लगी थी और उसको गुड्डू मुस्लिम ने ही बम बनाना सिखाया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने मल्ली की तलाश शुरू की तो वह रातोंरात फरार होने में कामयाब हो गया। उसके गुड्डू मुस्लिम के साथ होने की संभावना से भी अधिकारी मना नहीं कर रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी से अतीक गिरोह से जुड़े कई अहम राज पता लगने की उम्मीद जताई जा रही है। इस जांच में यह भी सामने आया है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद मल्ली गुजरात गया था और साबरमती जेल के पास ठिकाना बनाया था। इतना ही नहीं इससे पहले वह अतीक के कहने पर हरियाणा के एक माफिया से भी मिलने गया था। एसटीएफ टीम को शक है कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने के लिए अतीक ने हरियाणा के माफिया से मदद के लिए मल्ली को भेजा था। इन सबके अलावा एसटीएफ समेत पुलिस की जांच में सामने आया है कि गुड्डू मुस्लिम के तीन रिश्तेदार सऊदी अरब में रहते हैं। जिसमें गुड्डू का भाई मोहम्मद असलम, भांजी साहिबा और भांजा ताबिश शामिल है। दूसरी ओर गुड्डू के आर्थिक मददगारों में मुकेश ही नहीं बल्कि कटरा निवासी अशरफ उर्फ अख्तर का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस रिकॉर्ड में गुड्डू मुस्लिम को एक बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा बताया गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा के साथ लगा 5 लाख का जुर्माना, 16 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!