
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद की फैशन डिजाइनर ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतका ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी। इसके बाद शायद आप लोग मुझे कभी देख नहीं पाएंगे। लोग बोलते हैं कि लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो। शेयर करने से सब सही हो जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्लीज किसी को ब्लेम मत करना। शुक्रवार की सुबह उसका शव मकान की छत पर बने स्टोर रूम में दुपट्टे के जरिए पंखे से लटका मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चेकअप कराने से पहले ही थम चुकी थी डिजाइनर की सांसे
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी चंद्र प्रकाश नारंग डिस्पोजल क्रॉकरी व्यापारी हैं। उनकी तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे बड़ी बेटी मुस्कान मुंबई की एक कंपनी में फैशन डिजाइनर थी। उन्होंने बताया कि मुस्कान होली पर घर आई थी मगर उसके बाद वह वापस मुंबई नहीं गई। वह आगे कहते है कि रात को उसने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद वह सोने चली गई। परिवार के बाकी सदस्य भी अपने-अपने कमरों में सो गए। सुबह आठ बजे देखा तो मुस्कान अपने कमरे में नहीं थी। कमरे का दरवाजा भी खुला था। उसका कमरे में नहीं देखा तो मां उमा, छोटी बहन महक और चंचल छत पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्टोर रूम में पंखे से दुपट्टे के सहारे मुस्कान का शव लटका हुआ था। मुस्कान को ऐसे देख परिवार में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की सहायता से फंदे से शव को नीचे उतारा गया और निजी चिकित्सक को बुलाकर चेकअप कराया गया लेकिन तब तक मुस्कान की सांसें थम चुकी थी।
सुसाइड में नहीं है किसी का इनवॉल्वमेंट, किसी को न करें ब्लेम
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि होली से पहले उसकी नौकरी छूट गई थी लेकिन फिर वह घर आ गई थी। नौकरी छूट जाने की वजह से वह काफी परेशान चल रही थी। परिवार के लोग भी उसे काफी समझाते थे लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं होती थी। वहीं पुलिस की जांच में मृतका का एक वीडियो मिला है, जिसमें मुस्कान आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसमें वो कार में ड्राइविंग सीट पर बैठी दिख रही है और उसने हाय गाइज से अपनी बात की शुरू की। उसके बाद कहा कि यह मेरी आखिरी वीडियो होगी। इसके बाद शायद आप लोग मुझे न देख सकें। लोग बोलते हैं कि अपनी प्रॉब्लम शेयर करो, शेयर करने से सब सही हो जाता है। बट ऐसा कुछ नहीं होता यार, मैंने बहुत कुछ किया। सबको समझाने की कोशिश की। बहनों को पेरेंट्स को दोस्तों को लेकिन सब मुझे उलटा समझाने लगे। और जो ये मैं आज कर रही हूं। सब अपनी मर्जी से कर रही हूं। इसमें किसी का कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है। प्लीज इसमें आप किसी को ब्लेम न करें। मेरे जाने के बाद। मतलब लोग मुझे बोलते हैं तुममें सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं हैं। तुममें ये नहीं है, तुममें वो नहीं है। बहुत सेल्फ कॉन्फिडेंस हैं यार मुझमें। बहुत ज्यादा। आज निकल गईं हूं कार की चॉबी लेकर। बहुत समझाया सबको गाड़ी चला लूंगी लेकिन कोई नहीं मानता। सीट बेल्ट बांध ली है और चॉबी लगा रही हूं। गुड बाय गाइज।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।