
आजमगढ़. उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक डॉक्टर ने एक तांत्रिक के चक्कर में पड़कर अपनी ही बेटी को जान से मार डाला। इस काम में उसकी पत्नी भी उसके साथ थी। क्योंकि तांत्रिक ने कहा था कि उस मरी हुई बेटी को बेटा बना देगा। इसके बाद तांत्रित ने पत्नी को बेटा भी दिया लेकिन उसने लेने से साफ इंकार कर दिया। क्योंकि वह उसकी बेटी जैसा नहीं नजर आ रहा था।
ये था मामला
एक संविदा डॉक्टर के दो बेटियां हो चुकी थी। उसे अब बेटे की इच्छा था। लेकिन इस बार फिर उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद तांत्रित ने संविदा डॉक्टर को कहा कि बेटी को मार दो तो उसे तंत्र मंत्र से बेटा बना दूंगा। डॉक्टर तांत्रिक की बात में आ गया और उसने अपनी ही 15 दिन की बेटी को मारकर तांत्रित के सामने ले जाकर रख दिया।
नहीं बना पाया बेटा
दरअसल संविदा डॉक्टर की पत्नी प्रेग्नेंट थी। ऐसे में वहीं तैनात एक एएनएम संगीता ने डॉक्टर को बताया कि वह तंत्र मंत्र से बेटा पैदा करवा सकते हैं। इसके लिए एएनएम ने अपनी बहन सरोज और उसके प्रेमी सूरज कुमार से बात करके तांत्रिक किया द्वारा बेटा करने की साजिश रची। ताकि डॉक्टर से पैसे भी ऐंठा जा सके। इसके बाद जब डॉक्टर की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो तांत्रिक ने दावा किया कि वह बच्ची को मारकर बेटा बना सकता है। तांत्रिक की बातों में आकर डॉक्टर ने अपनी बेटी को मार दिया। इसके उसने बेटी के शव को तांत्रिक द्वारा बताए गए स्थान पर रख दिया। चूंकि वह बच्ची को बच्चा बना तो नहीं सकता था, इस कारण उसने पास के एक गांव से 9 माह का बच्चा चोरी किया और उसे गर्भवती महिला को देने पहुंच गया। अब डॉक्टर की पत्नी रेनू ने देखा कि वह बच्चा बड़ा है। तो उसने लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद तांत्रिक ने फिर अस्पताल से एक नवजात को चुराकर उसे महिला को सौंपकर कर कि ये तुम्हारी बच्ची फिर से जिंदा हो गई। लेकिन डॉक्टर की पत्नी को शक हो गया। तो उसने वह बच्ची भी नहीं ली। इसके बाद अस्पताल से चोरी हुए बच्चे की शिकायत हुई तो मामला खुल गया। जिसके बाद डॉक्टर सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : बजरी नीलामी को मिली मंजूरी अब रोजगार भी मिलेगा खजाने में बरसेगा पैसा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।