बदायूं न्यूज: टक्कर मारने के बाद कार ने युवक को 3 KM घसीटा, दोनों पहियों को खोलकर निकाली गई डेडबॉडी

यूपी के बदायूं में गाड़ी का इंतजार कर रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। युवक कार के पिछले हिस्से में फंस गया। वहीं कार चालक 3 किमी. तक शव को घसीटते हुए ले गया। कार के पिछले दोनों टायरों को खोलकर शव बाहर निकाला गया।

Contributor Asianet | Published : Feb 17, 2023 12:29 PM IST / Updated: Feb 17 2023, 06:06 PM IST

बदायूं: यूपी के बदायूं जिले में एक भीषण हादसा हो गया। बता दें कि कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे कि युवक गाड़ी में फंसकर करीब 3 किमी. तक घिसटता चला गया। इसके बाद कार चालक गाड़ी को सुनसान जगह पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के पिछले दोनों पहियों को खोलकर युवक के शव को बाहर निकाला। बता दें कि यह हादसा बिल्सी-उझानी रोड पर हुआ। रायपुर गांव निवासी 23 वर्षीय उमेश अपनी बहन से मिलने गया था। मृतक उमेश के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि बहन के घर से लौटते समय रात हो गई थी।

टक्कर होने के बाद भी नहीं रोकी कार

बिल्सी उझानी रोड पर सिरसौल गांव के बाहर उमेश घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास ब्लैक कलर की वैगन-आर ने उसको टक्कर मार दी। जिससे कि वह कार में फंस गया। टक्कर होने के बाद भी कार चालक ने गाड़ी में फंसे युवक को तेज रफ्तार से करीब 3 किमी तक घसीटता ले आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक उमेश के भाई अमित ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कार चालक हरगनपुर गांव का निवासी है। गांव के बाहर कार खड़ी कर वह मौके से भाग गया। बताया गया कि उमेश गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था। वहीं एसएचओ बिल्सी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसौल ​गांव से हरगनपुर गांव तक की दूरी 3 किमी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्र को उल्टा लटकाकर पीटा, हाथ जोड़कर मिन्नतें करने पर भी नहीं पसीजा प्रिंसिपल और महिला टीचर का दिल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk