UKG के छात्र को उल्टा लटकाकर पीटा, मिन्नतें करने पर भी नहीं पसीजा प्रिंसिपल और महिला टीचर का दिल

यूपी के गोरखपुर में मामूली सी गलती पर निजी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर ने UKG के छात्र को उल्टा लटकाकर पिटा। पिटाई से छात्र का हाथ टूट गया। फिलहाल पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रिंसिपल और महिला टीचर ने एक मासूम छात्र को उल्टा लटकाकर इतना पीटा कि छात्र का हाथ टूट गया। इस दौरान मासूम हाथ जोड़कर खुद को छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन इसके बाद भी प्रिंसपल और टीचर का दिल नहीं पसीजा। यह मामला कैंट इलाके के कूड़ाघाट गौतम गुरूंग चौक स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल का है। मासूम छात्र UKG में पढ़ता है। मासूम की गलती केवल इतनी थी कि उसने दोस्त के साथ मिलकर कागज की जहाज बनाकर उड़ाया था। जिसके बाद प्रिंसिपल और टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Latest Videos

पुलिस ने छात्र की मां की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कैंट इलाके के मोहदृदीपुर शिवाला नगर निवासी पुष्पा गौतम ने पुलिस को बताया कि वह बेहद गरीब हैं। उनके पति हरेंद्र ठेला लगाकर परिवार को पालन करते हैं। बेटे की अच्छी पढ़ाई के कारण उन्होंने 5 साल के सार्थक का डस्ट टू क्राउन स्कूल में एडमिशन कराया है। उन्होंने बताया कि सार्थक पढ़ने में काफी अच्छा है। परीक्षा में उसने स्कूल में टॉप किया था।

पीड़ित छात्र को है ब्रेन समस्या

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बच्चे द्वारा टॉप किए जाने के बाद प्रिंसिपल विवेक कुमार पांडेय और टीचर दीपिका पांडेय उसे हीन भावना से देखने लगे। दोनों को लगता था कि ठेला चलाने वाले का बेटा टॉपर कैसे हो सकता है। सार्थक ने स्कूल में दोस्त के साथ मिलकर कागज का जहाज बनाकर उड़ाया था। प्रिंसिपल और टीचर ने दोनों को ऐसा करते हुए देख लिया था। जिसके बाद दोनों ने मासूम सार्थक की पिटाई करना शुरू कर दिया। बच्चे के माता-पिता ने स्कूल में एडमिशन के दौरान स्कूल प्रबंधन को बताया था कि बचपन से सार्थक को ब्रेन संबंधित समस्या है। उसके ब्रेन का ऑपरेशन भी हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

मेरठ के ऐतिहासिक मंदिर में महाशिवरात्रि पर होगी ATS की पैनी नजर, ड्रोन और CCTV कैमरे की कड़ी निगरानी में होगा जलाभिषेक, देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय