यूपी के बदायूं में शराब के नशे में पिता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी बेटा पिता की हत्या करने के बाद शव के बगल में ही चारपाई पर सो गया। देर रात नशा कम होने पर उसे पिता की मौत का पता लगा।
बदायूं: जरीफनगर इलाके के दहगवां में पिता की हत्या के बाद आरोपी किशन लाल शव के पास ही सोता रहा। जब देर रात किशन की नींद खुली और उसने पिता को मृत पड़ा हुआ देखा तो वह घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसे शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।
गुस्से में ईंट से पिता के सिर पर किया हमला
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और इसके बाद पिता ने उसके चोटिल हाथ पर डंडा मार दिया था। इसी के चलते वह नाराज हो गया और गुस्से में आकर उसने ईंट उठाकर पिता के सिर पर मार दी। पुलिस आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। इस घटना के बाद इलाके में भी गम का माहौल है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
दिल्ली भागने की फिराक में था आरोपी
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को दहगवां के रहने वाले होरीलाल की उनके बेटे किशन लाल ने ही ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में होरीलाल के छोटे पुत्र मनोज की तहरीर पर उनके दूसरे बेटे किशन लाल के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस ने खोजबीन के बाद दहगवां से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली भागने की फिराक में था। आरोपी किशनलाल ने बताया कि पिता ने घर में ही शराब पी थी और वह बाहर से पीकर आया था। घर पहुंचते ही दोनों के बीच विवाद हो गया।
शराब के नशे में मृत पिता के बगल की चारपाई पर सो गया आरोपी
आरोपी ने बताया कि घटना के तीन दिन पहले भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था और मारपीट में उसका हाथ चोटिल हो गया था। घटना वाले दिन भी पिता ने उसी चोटिल हाथ पर डंडा मार दिया। जिसके बाद किशन लाल ने भी पिता के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले से होरीलाल की मौत हो गई। घटना के दौरान किशन नशे में था और उसे पता ही नहीं लगा कि पिता की मौत हो गई है। सिर पर ईंट लगने के बाद पिता चारपाई पर गिर गए और किशन को लगा कि वह शांत होकर सो गए है। इसके बाद किशन भी पिता के पास पड़ी चारपाई पर सोता रहा। रात में जब उसका नशा कम हुआ तो उसे पिता की मौत की जानकारी लगी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
एटा: रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा तेज रफ्तार कैंटर, सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई मौत