ससुर ने पहने गंदे जूते, बहू ने उठा लिया डंडा… फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

Published : Jun 17, 2025, 08:38 PM IST
baghpat bahu sasur domestic violence suicide attempt news

सार

domestic dispute baghpat: बागपत में एक बहू ने मामूली बात पर ससुर की पिटाई के बाद खुदकुशी की कोशिश की। फर्श पर मिट्टी देखकर गुस्से में बहू ने ससुर को डंडे से पीटा, फिर फांसी लगा ली।

daughter-in-law assaults father-in-law: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक घरेलू विवाद ने उस समय गंभीर मोड़ ले लिया, जब एक बहू ने मामूली बात पर अपने ससुर की पिटाई कर दी और फिर खुद आत्महत्या की कोशिश की। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, जब महिला को फंदे से लटकता देखा गया।

यह घटना खेकड़ा कस्बे के एक मोहल्ले की है, जहां बाइक मैकेनिक का परिवार निवास करता है। सोमवार सुबह मैकेनिक अपने पिता और बच्चे के साथ टहलने गया था, जबकि पत्नी घर की सफाई में व्यस्त थी। इसी दौरान ससुर बाहर से लौटे और उनके जूतों में लगी मिट्टी ने फर्श को गंदा कर दिया।

फर्श गंदा देख भड़की बहू, ससुर को पीटा डंडे से

जैसे ही बहू ने फर्श पर मिट्टी देखी, वह गुस्से से तमतमा उठी। बहू ने पहले अपने ससुर से बहस की, फिर डंडा उठाकर बुजुर्ग ससुर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: बिजली कड़की, बारिश बरसी और किसान मुस्कुराए, UP में मानसून की जबरदस्त एंट्री

कमरे में जाकर बहू ने लगाया फांसी का फंदा

पिटाई के बाद महिला अपने कमरे में गई और दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। इसी बीच मैकेनिक घर लौटा और बेटी की चीख-पुकार सुनकर दौड़ा। महिला को पंखे से लटकता देख परिवार और मोहल्ले वालों ने तुरंत फंदा काटकर उसे नीचे उतारा।

मौके पर पहुंची पुलिस, महिला अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ससुर और पति से पूछताछ की है और बयान दर्ज किए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार में पहले भी कई बार बहू और ससुर के बीच झगड़े हो चुके हैं। हालांकि इस बार मामला जानलेवा बन गया। पुलिस अब इस केस की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: मौत के बाद भी नहीं मिला सुकून : लखनऊ में महिला के शव पर गिरा 100 साल पुराना पेड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर