बागपत की महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गुस्से में पटककर फोन तोड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच उनके द्वारा अपशब्द भी कहे जा रहे हैं।
बागपत: महिला अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अधिकारी के द्वारा गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बागपत की सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह यहां ईंट-भट्ठे की जांच के लिए पहुंची थी। इस बीच लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो रिकॉर्डिंग होता देख महिला अधिकारी ने फोन छीन लिया और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया। इस बीच महिला अधिकारी और ईंट-भट्ठा संचालक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।