'जिंदगी नहीं होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते' वैलेंटाइन डे पर हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ काटा केक, देखें Video

Published : Feb 14, 2023, 03:04 PM IST
ram rahim honeypreet

सार

वैलेंटाइन डे के दिन 10 लाख फॉलोवर्स पूरे होने पर हनीप्रीत ने बाबा राम रहीम के साथ केक काटा। इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बागपत: दस लाख फॉलोअर होने की खुशी में हनीप्रीत ने वैलेंटाइन डे पर केक काटा। हनीप्रीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का हाथ पकड़कर केक काटा और कहा कि जिंदगी इतनी खूबसूरत न होती अगर आप न मिलते। यह वीडियो सोशल मीडिाय पर जमकर वायरल हो रहा है। राम रहीम और हनीप्रीत डेरे में रहकर समय-समय पर यूट्यूब अकाउंट पर ऑनलाइन शाही अंदाज में लोगों को मानवता की भलाई करने, नशा छुड़वाने का संदेश देते हैं। इस बीच हनीप्रीत भी बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रही है।

तीसरी बार मिली है राम रहीम को पैरोल

मंगलवार को हनीप्रीत ने वैलेंटाइन डे के मौके पर ऑनलाइन आकर केक को काटा। उन्होंने लाइव वीडियो में बताया कि दस लाख फॉलोवर्स होने की खुशी में केक काटा जा रहा है। आपको बता दें कि रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा राम रहीम तीसरी बार 40 दिनों की पैरोल पर बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम आया है। यहां पर उसके साथ में परिवार के सदस्य और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी है। हनीप्रीत ने लाइव वीडियो में कहा कि किस तरह से करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं होते, जिंदगी नहीं होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते। पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें, फक्र मुझे होता है, आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते हैं।

 

हनीप्रीत को दिया था रूहानी दीदी का नाम

ज्ञात हो कि इससे पहले पैरोल पर आश्रम की गुरगद्दी के सवाल पर भी राम रहीम ने जवाब दिया था। राम रहीम ने कहा था कि हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। इसी के साथ यहां हनीप्रीत को रूहानी दीदी का पद भी दिया गया था। बीते दिनों राम रहीम ने 2 मिनट 36 सेकेंड का गाना भी लांच किया था। 'चैट पर चैट- दिन रात चैट, वीडियो गेम खेल बैठ-बैठ' पर वह युवाओं के साथ डांस करता भी नजर आय़ा। इस दौरान बाबा के साथ हनीप्रीत भी नजर आईं थी।

मथुरा: मां ने बुखार-खांसी की दवा बताकर बेटियों के साथ खा ली सल्फास, अस्पताल में 2 की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ