सार
यूपी के मथुरा में एक महिला ने बेटियों के साथ सल्फास खा ली। महिला ने बेटियों को बुखार-खांसी की दवा बताकर सल्फास दी थी और इस घटना के बाद दो लोगों की मौत हो गई है। एक और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मथुरा: जनपद के आजल गांव में सोमवार की रात को एक विवाहिता ने अपनी दो बेटियों के साथ सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। महिला ने दवा को बुखार और खांसी की दवा बताकर बच्चों खिलाई थी। इसके बाद खुद भी उन गोलियों को निगल लिया। हालांकि महिला की तीसरी बेटी ने गोली खाने से इंकार कर दिया था।
तड़के मां-बेटी की हुई मौत
यह गोलियां खाने के कुछ ही देर बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां तड़के तीन बजे मां-बेटी की मौत हो गई। इस बीच इस बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस तरह से मां-बेटी की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है। परिजनों का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
देर रात ही लग्न से वापस आए थे सभी
आपको बता दें कि थाना मगोर्रा के गांव आजल में उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी अपनी जुड़वा बेटी जीया-ज्योदी और गुंजन के साथ रहती थी। उदयवीर ट्रक ड्राइवर है। उसके कोई भी बेटा नहीं है। सोमवार को गांव में मेघसिंह के बेटे के लग्न में सभी लोग दावत खाने गए थे। यहां से वापस आकर उदयवीर खेत में पानी लगाने चला गया। पत्नी ने उसे दिन में पाने लगाने को कहा लेकिन वह नहीं माना। परिजनों के अनुसार नीरज ने दो बेटी ज्योति और गुंजन को बुखार-खांसी की गोली बताकर सल्फास की एक-एक गोली खिला दी। इसके बाद खुद ने भी वही गोली खा ली। नीरज ने जीया को भी वही दवा खाने को दी लेकिन उसने इंकार कर दिया। देर रात सभी की तबियत बिगड़ने पर जीया ने पापा को खेत से बुलाया और सभी को अस्पताल ले जाया गया।
मामले में पुलिस को नहीं दी गई तहरीर
उदयवीर परिजनों के साथ पत्नी और बेटियों को केएम हॉस्पिटल लेकर गए। जहां तड़के तीन बजे नीरज और गुंजन ने दम तोड़ दिया। इस बीच ज्योति की हालत चिंताजनक बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि नीरज ने गृह क्लेश के चलते ही यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
वैलेंटाइन डे पर पत्नी की हत्या: घर के बाहर खड़ी थी पुलिस, पति ने अंदर बुलाकर माथे पर मारी गोली