वैलेंटाइन डे पर पत्नी की हत्या: घर के बाहर खड़ी थी पुलिस, पति ने अंदर बुलाकर माथे पर मारी गोली

Published : Feb 14, 2023, 01:23 PM IST
Mathura murder

सार

यूपी के मथुरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या वैलेंटाइन डे के दिन कर दी। हैरान करने वाली बात है कि घर के बाहर पुलिस खड़ी थी इसके बाद भी वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

मथुरा: भाहई में पुलिस की मौजूदगी में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने पत्नी के माथे पर गोली मारी, जिसके बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। इस बीच मौके पर एसएसपी ने भी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में पुलिस की ओर से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

विवाद के बाद पत्नी ने 112 पर दी थी सूचना

गांव भाहई निवासी गंगा सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया। गंगा की पत्नी सोनिया तकरीबन आठ माह पहले अपने प्रेमी के साथ गई थी। तकरीबन दो माह पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पति-पत्नी के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया। पत्नी ने 112 पर कॉल कर तत्काल पुलिस को बुला लिया। मामले के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से विवाद को लेकर जानकारी की।

कपड़े रह जाने की बात सुनकर अंदर गई हुई थी पत्नी

मौके पर महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी इसी महिला पुलिस के साथ जाने लगी। पति ने कपड़े घर में रह जाने की बात कहकर वहां पर आवाज लगाई। पत्नी सोनिया अंदर गई तो पति ने उसके माथे पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी पति गंगा सिंह मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पुलिस घर के बाहर ही मौजूद थी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इस बीच आरोपी के रिश्तेदारों के घऱ भी दबिश दी जा रही है। 

ब्राह्मणों के उत्पीड़न को मुद्दा बनाएगी सपा, कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत के बाद भेजा जा रहा प्रतिनिधिमंडल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान