वैलेंटाइन डे पर पत्नी की हत्या: घर के बाहर खड़ी थी पुलिस, पति ने अंदर बुलाकर माथे पर मारी गोली

यूपी के मथुरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या वैलेंटाइन डे के दिन कर दी। हैरान करने वाली बात है कि घर के बाहर पुलिस खड़ी थी इसके बाद भी वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

मथुरा: भाहई में पुलिस की मौजूदगी में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने पत्नी के माथे पर गोली मारी, जिसके बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। इस बीच मौके पर एसएसपी ने भी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में पुलिस की ओर से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

विवाद के बाद पत्नी ने 112 पर दी थी सूचना

Latest Videos

गांव भाहई निवासी गंगा सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया। गंगा की पत्नी सोनिया तकरीबन आठ माह पहले अपने प्रेमी के साथ गई थी। तकरीबन दो माह पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पति-पत्नी के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया। पत्नी ने 112 पर कॉल कर तत्काल पुलिस को बुला लिया। मामले के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से विवाद को लेकर जानकारी की।

कपड़े रह जाने की बात सुनकर अंदर गई हुई थी पत्नी

मौके पर महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी इसी महिला पुलिस के साथ जाने लगी। पति ने कपड़े घर में रह जाने की बात कहकर वहां पर आवाज लगाई। पत्नी सोनिया अंदर गई तो पति ने उसके माथे पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी पति गंगा सिंह मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पुलिस घर के बाहर ही मौजूद थी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इस बीच आरोपी के रिश्तेदारों के घऱ भी दबिश दी जा रही है। 

ब्राह्मणों के उत्पीड़न को मुद्दा बनाएगी सपा, कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत के बाद भेजा जा रहा प्रतिनिधिमंडल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा