सपा नेता ने दिया था मुख्तार की बहू को किराए का मकान, पुलिस खंगाल रही निखत का सऊदी अरब कनेक्शन

Published : Feb 14, 2023, 11:17 AM IST
Abbas Ansari

सार

मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी जेल में बंद हैं। इस बीच पुलिस पड़ताल में लगी हुई है कि निखत को किराए का मकान किसके सहयोग से मिला था। इस मामले में एक सपा नेता का नाम भी सामने आया है।

चित्रकूट: मऊ विधायक अब्बास अंसारी को जेल से फरार कराने की साजिश रचने के आरोपी में उनकी पत्नी और माफिया मुख्तार की बहू निखत को गिरफ्तार कर लिया गया है। निखत के मददगारों ने सपा के एक मुस्लिम नेता का भी नाम सामने आया है। इस नेता ने ही निखत को चित्रकूट में किराए का मकान दिलवाया था। मकान मालिक से निखत का परिचय कराने में भी उसका ही हाथ था।

मकान मालिक से हो रही कड़ाई से पूछताछ

निखत के जेल जाने के बाद वह सपा नेता गायब हो गया है और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ के बाद पड़ताल में जुटी है। जो मकान किराए पर लिया गया था वह नई बस्ती में है। वहां पर कुछ ही मकान हैं और लोगों का आना-जाना भी कम है। निखत बाने कर्वी नगर की बैंक कॉलोनी विकास नगर कपसेठी में बीमा एजेंट प्रहलाद साहू के मकान में रह रही थी।

मकान दिलाने में सपा नेता ने किया था सहयोग

पुलिस पड़ताल में प्रहलाद ने जानकारी दी कि 2 जनवरी को उसने मकान किराए पर निखत को दिया था। वहां मोहल्ले के रहने वाले एक सपा नेता ही उसे साथ में लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि यह लोग पानी की टंकी बनवाने वाले बड़े ठेकेदार हैं। इस बीच गारंटी के लिए एग्रीमेंट की भी बात कही गई थी। किराए के मकान में निखत के अलावा बुजुर्ग महिला, नौकरानी और ड्राइवर भी रह रहे थे। परिवार के लोगों और रिश्तेदारों का भी वहां पर खूब आना जाना था। वहीं इस बीच पुलिस निखत के पास से बरामद हुई सऊदी अरब की मुद्रा रियाल को लेकर भी पड़ताल कर रही है। बैग से मिले 12 रियाल को लेकर जब निखत से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस मामले में सऊदी अरब कनेक्शन को भी खंगाल रही है।

'DM, SDM और लेखपाल भी मम्मी-बिट्टी की मौत के जिम्मेदार' कानपुर अग्निकांड के बाद पीड़ित ने बताया पूरा सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल