ब्राह्मणों के उत्पीड़न को मुद्दा बनाएगी समाजवादी पार्टी, कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत के बाद भेजा जा रहा प्रतिनिधिमंडल

समाजवादी पार्टी की ओऱ से यूपी में हो रहे ब्राह्मणों के उत्पीड़न को मुद्दा बनाया जाएगा। इसी कड़ी में पार्टी जहां भी ब्राह्मणों को परेशान की जा रहा है वह प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। इसकी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को देनी होगी।

लखनऊ: रामचरितमानस को लेकर जारी विवाद के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से ब्राह्मणों के उत्पीड़न को मुद्दा बनाया जा रहा है। इस घटना के बाद सपा ने ट्वीट कर कानपुर की घटना को ब्राह्मणों के उत्पीड़न से जोड़ा है। इसी के साथ मामले में निंदा की है। वहीं मुख्य सचेतक बजट मनोज पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को भी भेजने का ऐलान किया गया है।

सपा उठाएगी ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा

Latest Videos

रिपोर्टस के अनुसार समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण नेताओं को निर्देशित किया है कि जहां भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो तो तत्काल ही इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भेजे। बताया जा रहा है कि जहां भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न होगा वहां सपा की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी। इसी के साथ मिल आंकड़ों पर पार्टी विधानसभा में मुद्दा उठाएगी। समाजवादी पार्टी की ओर से भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मनोज पाण्डेय मुख्य सचेतक विधान मण्डल दल, अमिताभ बाजपेयी विधायक, विनोद चतुर्वेदी विधायक, प्रदीप यादव विधायक, मो. हसन रूमी विधायक, राम प्रकाश कुशवाहा, कमलेश दिवाकर पूर्व विधायक, प्रमोज यादव नि. जिलाध्यक्ष सपा, वेद व्यास निराला पूर्व प्रमुख, बलवान उर्फ मुन्ना नि. विधानसभा अध्यक्ष सपा, प्रवीण यादव बन्टी नि. राष्ट्रीय महासचिव यूथ ब्रिगेड का नाम शामिल है।

 

प्रतिनिधिमंडल गांव जाकर पीड़ित से करेगा मुलाकात, कार्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट

पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 14 फरवरी 2023 को कानपुर देहात जाएगा। मैंथा तहसील के मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम के द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल से अधिकारियों के सामने झोपड़ी के भीतर दीक्षित परिवार की मां बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में सपा प्रतिनिधिनिमंडल कानपुर देहात जाएगा और प्रदेश कार्यालय के सामने इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगा। इस मामले में पार्टी की ओर से आगे इस मुद्दे को उठाया जाएगा और प्रदेश में जनता के हो रहे उत्पीड़न पर सरकार से सवाल किया जाएगा।

'DM, SDM और लेखपाल भी मम्मी-बिट्टी की मौत के जिम्मेदार' कानपुर अग्निकांड के बाद पीड़ित ने बताया पूरा सच

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी