
उत्तर प्रदेश के बागपत से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिस लड़की ने नए सपनों के साथ ससुराल की दहलीज़ पार की, उसे वहां खुशियों की जगह दर्द, अत्याचार और अमानवीयता का सामना करना पड़ा। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी दुनिया डर और बर्बरता के ऐसे अंधेरे में धकेल दी गई, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। पीड़िता के आरोप सिर्फ चौंकाने वाले नहीं, बल्कि समाज की संवेदनाओं को झकझोरने वाले हैं।
पीड़िता की शादी 24 अक्टूबर को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश नामक युवक से हुई थी। कुछ दिन सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही पति और ससुरालवालों का असली चेहरा सामने आ गया। महिला का कहना है कि पति उसे दहेज के लिए रोज मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। घरवाले भी इस प्रताड़ना में शामिल रहते थे। पीड़िता ने बताया कि पति को शराब और जुए की लत थी, और नशे की हालत में वह मारपीट और ज्यादती करता था।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: पत्नी ने पहले प्रेमी के साथ बनाए संबंध, फिर उसी बेड पर पति को दनादन मारे चाकू
मामला तब भयावह रूप ले गया जब पति ने जुए में पैसे हारने के बाद अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। महिला के अनुसार, इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसने बताया कि आठ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया, जिनमें गाजियाबाद के उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल जैसे लोग शामिल हैं, जिनकी वह पहचान भी कर सकती है।
पीड़िता का कहना है कि अत्याचार में पति का परिवार भी बराबर के दोषी है। उसके देवर शाहिद, ननद के पति शौकीन और यहां तक कि उसके ससुर यामीन पर भी यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला के अनुसार, उसे डराया-धमकाया जाता था और कहा जाता था कि “दहेज नहीं लाई हो इसलिए हमारी हर बात मानो।”
पीड़िता के बयान के मुताबिक, महीनों तक वह ऐसी यातनाएं झेलती रही कि उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि उसका गर्भ भी गिर गया। आरोप है कि उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और एक दिन उसे मारने के इरादे से नदी में फेंक दिया गया। राहगीरों की मदद से उसकी जान बची।
महिला का कहना है कि आरोपी अब उसे और उसके परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही है। फिलहाल मामला पुलिस जांच के अधीन है।
घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। यह मामला फिर साबित करता है कि घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध आज भी समाज में गहराई से मौजूद हैं और इन्हें रोकने के लिए कठोर कानूनों की सख्त ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें: कैमरा चालू था… पुलिस को नहीं था पता! व्लॉगर से गाली-गलौज और हाथापाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।