लड्डू महोत्सव में मौत का मंजर! ठेले पर लोगों को लेकर अस्पताल भागे लोग...

Published : Jan 28, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 01:42 PM IST
bagpat laddu mahotsav accident 8 dead 80 injured machan collapse

सार

बागपत के लड्डू महोत्सव में मंच गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। कई लोग मलबे में दब गए, और अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन समाज के लड्डू महोत्सव के दौरान एक भयावह हादसा हुआ है। यहां लकड़ी से बना मचान ढहने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मलबे में दब गए। मीडिया रिपोर्ट्स के  अनुसार, इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है! जबकि करीब 80 लोग घायल हुए हैं! घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए ई-रिक्शा और ठेले का सहारा लिया गया।

मचान ढहने से मची भगदड़

यह हादसा बागपत जिले के बड़ौत स्थित जैन कॉलेज फील्ड में आयोजित भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार, मचान का लकड़ी का स्ट्रक्चर अचानक ढह गया, जिससे दर्जनों लोग इसके नीचे दब गए। मचान ढहने के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, और लोग अपने अपनों की तलाश में इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें घायल लोग जमीन पर बेसुध पड़े दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उतारा हेलमेट, फिर मेरठ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की पिटाई कर दी, क्या है मामला?

घायलों को ठेले और ई-रिक्शा पर अस्पताल भेजा गया

चूंकि एंबुलेंस तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाई, कई लोग घायलों को ठेले और ई-रिक्शा पर लिटाकर घटनास्थल से अस्पताल ले गए। हादसे के दौरान कुछ महिलाएं रोते-रोते अपने परिजनों से ढांढस बंधवाती नजर आईं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन ने मोर्चा संभाला, जांच शुरू

हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। बागपत के डीएम अस्मिता लाल ने जानकारी दी कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 30 सालों से आयोजित हो रहा था और इसके लिए अनुमति ली गई थी। जांच के बाद यह पता चलेगा कि लकड़ी का मचान क्यों ढह गया।

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए और घायलों को समुचित इलाज दिया जाए। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

यह भी पढ़ें : बागपत : निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा, मंच ढहा! कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ