बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह इन दिनों एक हाथ में बंदूक और दूसरे में टार्च लेकर पहरेदार के रूप में निकलते नजर आ रहे हैं। उनका इसी अंदाज में वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, महसी क्षेत्र में इन दिनों भेड़िए का आतंक फैला है। पिछले 50 दिनों में वे 7 लोगों को मारकर खा चुके हैं। ऐसे में विधायक खुद भेड़ियों को सबक सिखाने के लिए निकल पड़े।
महिला को मारकर खा गए भेड़िए
जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में रविवार रात को भेड़िए एक महिला को मारकर खा गए। उन्होंने पिछले 50 दिनों में 5 बच्चों सहित 7 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस घटना से लोग काफी दहशत में हैं। रात के समय तो कोई घर से बाहर निकलता ही नहीं है। दिन में भी लोग डर के मारे घर में रहते हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर रविवार रात को खुद विधायक सुरेश्वर सिंह हाथ में बंदूक और टार्च लेकर पहरेदारी करने निकल पड़े। उनके साथ कुछ पुलिसवाले भी हो लिए। ताकि भेड़ियों को सबक सिखाने के साथ ही उन्हें खदेड़ा जा सके।
60 साल की महिला पर हमला
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात को 60 साल की महिला रीता देवी पति नरेश अपने घर के आंगन में सो रही थी। तभी रात करीब 12 बजे भेड़ियों ने हमला बोल दिया। उन्होंने बुजुर्ग को खटिया से खींचकर नीचे गिरा दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तीन दिन से सर्चिंग कर रहे विधायक
विधायक पिछले तीन दिनों से भेड़िए के आतंक वाले गांवों में जा-जाकर सर्चिंग कर रहे हैं। वे लोगों को जागरूक कर सुरक्षित रहने के उपाए भी बता रहे हैं। रविवार रात को हुई घटना के बाद वे मौके पर भी पहुंच गए और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि महसी क्षेत्र के लोगों को जल्द ही वन्य जीवों की दहशत से निजात दिला सकें।
यह भी पढ़ें : सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो