तिलक चढ़ाने की खुशी मनाने तक का नहीं मिला मौका, घर पहुंची 5 लाशें-यूपी के बहराइच में दर्दनाक हादसा

Published : May 05, 2023, 10:37 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 02:53 PM IST
accident

सार

तिलक चढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहे लोगों को खुशी मनाने का मौका तक नहीं मिला। लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। कार्यक्रम से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया।

बहराइच। तिलक चढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहे लोगों को खुशी मनाने का मौका तक नहीं मिला। लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। कार्यक्रम से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिश्तेदारों व परिवार के साथ लेकर गए थे तिलक

दरअसल, हुजूरपुर इलाके के पुरैनी ग्राम निवासी मंशाराम की बेटी का गुरुवार को तिलक समारोह था। उनकी बेटी की शादी कैसरगंज कोतवाली के रुकनापुर गांव में तय हुई थी। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम में मंशाराम अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ ​तिलक लेकर गए थे। देर रात कार्यक्रम के बाद सभी लोग आटो से घर वापस आ रहे थे।

कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे लखनऊ- बहराइच मार्ग पर मदनी हॉस्पिटल के सामने यह हादसा हुआ। कैसरंगज कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर आटो को रौंद दिया। मौके पर ही लड़की की बहन समेत 5 ने दम तोड़ दिया,जबकि 10 जख्मी हुए हैं। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डंपर चालक एक्सीडेंट के बाद फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज
घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, UP के इन जिलों में कोहरे का खतरनाक अलर्ट!