तिलक चढ़ाने की खुशी मनाने तक का नहीं मिला मौका, घर पहुंची 5 लाशें-यूपी के बहराइच में दर्दनाक हादसा

तिलक चढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहे लोगों को खुशी मनाने का मौका तक नहीं मिला। लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। कार्यक्रम से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया।

बहराइच। तिलक चढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहे लोगों को खुशी मनाने का मौका तक नहीं मिला। लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। कार्यक्रम से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिश्तेदारों व परिवार के साथ लेकर गए थे तिलक

Latest Videos

दरअसल, हुजूरपुर इलाके के पुरैनी ग्राम निवासी मंशाराम की बेटी का गुरुवार को तिलक समारोह था। उनकी बेटी की शादी कैसरगंज कोतवाली के रुकनापुर गांव में तय हुई थी। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम में मंशाराम अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ ​तिलक लेकर गए थे। देर रात कार्यक्रम के बाद सभी लोग आटो से घर वापस आ रहे थे।

कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे लखनऊ- बहराइच मार्ग पर मदनी हॉस्पिटल के सामने यह हादसा हुआ। कैसरंगज कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर आटो को रौंद दिया। मौके पर ही लड़की की बहन समेत 5 ने दम तोड़ दिया,जबकि 10 जख्मी हुए हैं। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डंपर चालक एक्सीडेंट के बाद फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना