UP: सोती मां के पास से बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

Published : Nov 30, 2025, 03:35 PM IST
bahraich wolf attack two children killed in 24 hours

सार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है। चौबीस घंटे में दो मासूम बच्चों को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया। एक बच्ची को मां के पास से घसीटा, जबकि दूसरा बच्चा खेलते समय उठा ले जाया गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

रात की खामोशी में अचानक उठी हलचल, खेतों की सरसराहट और अंधेरे में किसी अनदेखी परछाई का साया। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते चौबीस घंटे मानो किसी भयावह सिनेमा की कहानी बन गए हों, जहां एक भेड़िए ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इंसानी बस्तियों तक पहुंच चुके इस वन्य जीव ने दो मासूम जिंदगियों को देखकर भी दया नहीं की। जो घटनाएं सामने आईं, उन्होंने जिले में दहशत के साथ-साथ कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

बहराइच में भेड़िए की दहशत, दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। महज चौबीस घंटे के भीतर भेड़िए ने दो मासूम बच्चों को अपना शिकार बना लिया। गांव के लोग अभी पहली घटना के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि दूसरी दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल और गहरा कर दिया।

यह भी पढ़ें: मोर्चरी में रखा था शव...कौन कुतर गया आंख-कान? झांसी मेडिकल कालेज पर लापरवाही का आरोप

रात में मां के पास से बच्ची को घसीट ले गया भेड़िया

खोरिया शफीक गांव में रमा देवी अपनी दस माह की बेटी सुनीता के साथ सो रही थीं। रात करीब डेढ़ बजे उनकी नींद खुली, तो उन्होंने पाया कि उनकी बच्ची गायब है। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत तलाश शुरू की गई। गांव वालों की कई घंटे की खोज के बाद बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। भेड़िया बच्ची को लगभग 500 मीटर दूर ले गया था। जब ग्रामीण पहुंचे, तब तक वन्य जीव बच्ची के एक हाथ और एक पैर खा चुका था और उसके चेहरे पर गहरे जख्म थे।

फॉरेस्ट विभाग ने बताया क्या हुआ था उस रात

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर विनोद कुमार नायक के अनुसार, रमा देवी अपनी बेटी के साथ एक झोपड़ी में घर के बाहर सो रही थीं। आधी रात को जब उनकी नींद खुली, तो बच्ची दिखाई नहीं दी। ग्रामीणों ने तुरंत लड़की को ढूंढना शुरू किया और कुछ घंटे बाद उसका क्षत-विक्षत शव खेत से मिला।

कुछ घंटे पहले भी पांच साल के बच्चे पर हमला

इस घटना के कुछ घंटे पहले कैसरगंज क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन के मल्लाहन पुरवा गांव में भी एक पांच वर्षीय बच्चे रोशन को भेड़िए उठा ले गए थे। बच्चा घर के सामने खेल रहा था, तभी दो भेड़िए उस पर झपट पड़े और उसे गन्ने के खेत की ओर ले गए। परिजनों और ग्रामीणों ने हांका लगाकर खेत को घेरा, जिसके बाद भेड़िए बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। रोशन के दोनों हाथ भेड़िए खा चुके थे। गंभीर हालत में बच्चे को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

गांव में दहशत, प्रशासन सतर्क

दोनों घटनाओं के बाद बहराइच और आसपास के गांवों में भय की स्थिति है। ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की है, वहीं फॉरेस्ट विभाग ने गश्त बढ़ाने और भेड़िए की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को रात में अकेले बाहर न रहने और बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: एसआईआर की डेडलाइन बढ़ी: बीएलओ पर बढ़ते दबाव और मौतों के बीच बड़ा फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू