
Bakrid security arrangements: बकरीद को लेकर इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है। मंगलवार को मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी संभल पहुंचे और वहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर बकरीद और गंगा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी मुनिराज जी ने साफ कहा कि जो जानवर बैन किए गए हैं, उनकी कुर्बानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नई जगह पर कुर्बानी देना भी नियमों के खिलाफ होगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
डीआईजी ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित फोटो या वीडियो शेयर करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, यह सभी की जिम्मेदारी है।
बकरीद की तैयारियों के बाद डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस लाइन और थाना नखासा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही महिला हेल्प डेस्क, अपराध रजिस्टर जैसे अभिलेखों की स्थिति भी परखी।
थाना क्षेत्र के बाजार, गली-मोहल्लों, चौराहों, ढाबों, पेट्रोल पंपों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने बैंक, एटीएम और अन्य संवेदनशील जगहों पर नियमित चेकिंग का भी आदेश दिया।
संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि जो भी आरोपी अब तक फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार काम कर रही है और कोई भी दोषी कानून से बच नहीं पाएगा।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में दिल दहला देने वाला मर्डर: युवक के किए 6 टुकड़े, घर में मिला शव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।