झगड़ा हुआ इंस्टा पर... बदला लिया सड़क पर, थार से युवक को रौंदने का खतरनाक Video Viral

Published : Jun 03, 2025, 03:20 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 06:22 PM IST
noida thar car accident road rage video sector 53 youth hit instagram fight

सार

Noida it and run CCTV: नोएडा में इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। एक युवक को थार से कुचलने का प्रयास, CCTV फुटेज वायरल। पुलिस जांच में जुटी।

Noida Thar incident viral Video: नोएडा की सड़कों पर एक खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया। इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ झगड़ा जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। एक युवक को थार कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क से उछलकर सीधा नाली में जा गिरा। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

घायल युवक की पहचान सौरभ यादव के रूप में हुई

यह वारदात नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 53 की है। पीड़ित युवक का नाम सौरभ यादव है, जो सेक्टर 39 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सौरभ की थार में सवार युवकों से कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि पहले तो मारपीट हुई और फिर आरोपियों ने थार से उसे कुचलने की कोशिश की।

इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। नोएडा पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इंस्टाग्राम कमेंट से भड़का था विवाद: ADCP

इस मामले में एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि झगड़े की जड़ एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया गया कमेंट था। दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

फिलहाल थार सवार युवक फरार हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। घायल सौरभ का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में दिल दहला देने वाला मर्डर: युवक के किए 6 टुकड़े, घर में मिला शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर