बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे

उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत तीन लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में धमकी भरे पर्चे चिपकाए गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

subodh kumar | Published : Aug 14, 2024 12:32 PM IST / Updated: Aug 14 2024, 06:05 PM IST

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी हत्या की चेतावनी गांव-गांव में पर्चे चिपकाकर दी गई है। जिससे जिले में हड़कंप मचा है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक परेशान है। एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सुखपुरा के गांवों में चिपकाए पर्चे

Latest Videos

पर्चों के माध्यम से जान से मारने की धमकी सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी ब्लॉक और असेगा गांव में दी गई है। पर्चों में प्रशासन को खुला चैलेंज दिया गया है कि अगर रोक सकते हो तो रोक लो, दो हत्याएं जल्दी होगी। पर्चे में लिखा है जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई थी, उसी तर्ज पर भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों की हत्या की जाएगी। इसके लिए पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में सक्रिय हो गए हैं। इन पर्चों के साथ 10 रुपए के नोट भी चस्पा किए गए हैं। इस मामले में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये किसी की बचकानी हरकत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

2024 में होगा तीनों का खत्मा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला प्रकाश में आते ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच करने के साथ ही कड़ी निगरानी रखे हुए है। बांंसडीह विधायक को दी गई इस धमकी में पुलिस को भी चुनौती दी गई है कि ये घटना रोक सकती है तो रोक ले। दो हत्याएं जल्द होगी। 2024 में तीनों का खात्मा होगा।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया