बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे

Published : Aug 14, 2024, 06:02 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 06:05 PM IST
baliya bjp mla

सार

उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत तीन लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में धमकी भरे पर्चे चिपकाए गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी हत्या की चेतावनी गांव-गांव में पर्चे चिपकाकर दी गई है। जिससे जिले में हड़कंप मचा है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक परेशान है। एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सुखपुरा के गांवों में चिपकाए पर्चे

पर्चों के माध्यम से जान से मारने की धमकी सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी ब्लॉक और असेगा गांव में दी गई है। पर्चों में प्रशासन को खुला चैलेंज दिया गया है कि अगर रोक सकते हो तो रोक लो, दो हत्याएं जल्दी होगी। पर्चे में लिखा है जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई थी, उसी तर्ज पर भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों की हत्या की जाएगी। इसके लिए पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में सक्रिय हो गए हैं। इन पर्चों के साथ 10 रुपए के नोट भी चस्पा किए गए हैं। इस मामले में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये किसी की बचकानी हरकत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

2024 में होगा तीनों का खत्मा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला प्रकाश में आते ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच करने के साथ ही कड़ी निगरानी रखे हुए है। बांंसडीह विधायक को दी गई इस धमकी में पुलिस को भी चुनौती दी गई है कि ये घटना रोक सकती है तो रोक ले। दो हत्याएं जल्द होगी। 2024 में तीनों का खात्मा होगा।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा