सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा घोटाला सामने आया है,  51 हजार रुपए और सामान के लालच में पहले से शादीशुदा महिलाओं की दोबारा शादी करवा दी गई। इस घोटाले में अफसरों से लेकर महिला दलाल तक शामिल पाए गए हैं।

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा घोटाला सामने आया है। चंद रुपयों के चक्कर में अफसरों की मिली भगत से शादीशुदा, बच्चों वाली सहित कई ऐसी महिलाओं की दोबारा शादी कर दी है। जिनकी पहले ही शादी हो चुकी थी।

51 हजार और सामान का लालच

Latest Videos

दरअसल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना के तहत 51 हजार रुपए और गृहस्थी का सामान नव विवाहित जोड़े को दिए जाते हैं। ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें। इसी पैसे के लोभ में आकर सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय और कुड़ावार ब्लॉक में हुए विवाह सम्मेलन में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। चंद रुपयों के चलते यहां उनकी भी शादियां करवा दी गई। जो पहले से शादीशुदा थे।

ननंद भौजाई और बच्चों वाली को भी नहीं छोड़ा

सरकारी पैसा लेने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में अफसर से लेकर जमीनी लेवल तक के कर्मचारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया। 51 हजार की राशि का लालच देकर पहले तो उन लोगों को फंसाया, जिनकी पहले से शादी हो चुकी थी। इस काम के लिए महिला दलाल भी सक्रिय हो गई थी। जो पैसों का लालच देकर जोड़े तैयार करवाती थी। इसके बाद उनसे योजना के नाम पर मिलने वाले पैसों का प्रतिशत भी फिक्स कर दिया जाता। क्योंकि ये सब सांठगांठ से होता है। पैसों के लालच में कुछ ने तो अपनी बहन, भाभी, बच्चे वाली और पहले से शादीशुदा सभी का दूसरा विवाह करवा डाला। इस प्रकार के करीब 34 जोड़े जांच में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

समाजसेवी ने किया खुलासा

इस मामले में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा हलियापुर के निवासी प्रभात सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को बल्दीराय ब्लॉक में हो रही शादी में करीब 69 जोड़े थे, जबकि लिस्ट में 85 जोड़े थे। इसी के साथ 11 जुलाई को बल्दीराय विकासखंड में 81 और कुड़वार ब्लॉक में दर्जनों जोड़े की शादियां योजना के तहत हुई है। इस मामले में अब सरकार द्वारा वसूली कर भ्रष्टाचार करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच