सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी

Published : Aug 14, 2024, 05:28 PM IST
mass marriage

सार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा घोटाला सामने आया है,  51 हजार रुपए और सामान के लालच में पहले से शादीशुदा महिलाओं की दोबारा शादी करवा दी गई। इस घोटाले में अफसरों से लेकर महिला दलाल तक शामिल पाए गए हैं।

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा घोटाला सामने आया है। चंद रुपयों के चक्कर में अफसरों की मिली भगत से शादीशुदा, बच्चों वाली सहित कई ऐसी महिलाओं की दोबारा शादी कर दी है। जिनकी पहले ही शादी हो चुकी थी।

51 हजार और सामान का लालच

दरअसल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन योजना के तहत 51 हजार रुपए और गृहस्थी का सामान नव विवाहित जोड़े को दिए जाते हैं। ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें। इसी पैसे के लोभ में आकर सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय और कुड़ावार ब्लॉक में हुए विवाह सम्मेलन में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। चंद रुपयों के चलते यहां उनकी भी शादियां करवा दी गई। जो पहले से शादीशुदा थे।

ननंद भौजाई और बच्चों वाली को भी नहीं छोड़ा

सरकारी पैसा लेने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में अफसर से लेकर जमीनी लेवल तक के कर्मचारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया। 51 हजार की राशि का लालच देकर पहले तो उन लोगों को फंसाया, जिनकी पहले से शादी हो चुकी थी। इस काम के लिए महिला दलाल भी सक्रिय हो गई थी। जो पैसों का लालच देकर जोड़े तैयार करवाती थी। इसके बाद उनसे योजना के नाम पर मिलने वाले पैसों का प्रतिशत भी फिक्स कर दिया जाता। क्योंकि ये सब सांठगांठ से होता है। पैसों के लालच में कुछ ने तो अपनी बहन, भाभी, बच्चे वाली और पहले से शादीशुदा सभी का दूसरा विवाह करवा डाला। इस प्रकार के करीब 34 जोड़े जांच में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

समाजसेवी ने किया खुलासा

इस मामले में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा हलियापुर के निवासी प्रभात सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को बल्दीराय ब्लॉक में हो रही शादी में करीब 69 जोड़े थे, जबकि लिस्ट में 85 जोड़े थे। इसी के साथ 11 जुलाई को बल्दीराय विकासखंड में 81 और कुड़वार ब्लॉक में दर्जनों जोड़े की शादियां योजना के तहत हुई है। इस मामले में अब सरकार द्वारा वसूली कर भ्रष्टाचार करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी