अयोध्या: रामपथ से 3800 स्ट्रीट लैंप चुरा ले गए चोर, कीमत 50 लाख से ज्यादा

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। रामपथ पर लगे 3,800 से ज़्यादा स्ट्रीट लैंप चोरी हो गए हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 14, 2024 9:14 AM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। भक्ति पथ और राम पथ पर लगे 3,800 से ज़्यादा स्ट्रीट लैंप चोरी हो गए हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह मामला 9 अगस्त को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। अयोध्या विकास प्राधिकरण से रामपथ और भक्ति पथ पर लाइटिंग लगाने का ठेका लेने वाली यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने अयोध्या पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी को मई में ही चोरी का पता चला था, लेकिन उन्होंने 9 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई।

Latest Videos

 

इस रामपथ पर कुल 6,400 बांस के खंभे लगे हुए थे। भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं। 19 मार्च तक वहां सभी लाइटें थीं। लेकिन 9 मई को जब जांच की गई तो उनमें से कुछ लाइटें गायब पाई गईं। अब तक यहां से कुल 3,800 बांस की लाइटें और कुल 36 प्रोजेक्टर अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।

 

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही अयोध्या में काफी कुछ बदल गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक वहां विकास कार्य हुए हैं। इसके बाद 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था। अब वहां हर दिन लाखों श्रद्धालु आते हैं और रामलला के दर्शन करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.