अयोध्या में चोरों का आतंक, भगवान राम को भी नहीं बक्शा, जानें पूरी बात

Published : Aug 14, 2024, 11:29 AM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 11:40 AM IST
Ayodhya Bhakti Path Ram Path

सार

अयोध्या में चोरो ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिसके बारे में सुनकर शायद आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने भगवान राम के घर पर ही लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया है।

अयोध्या न्यूज। यूपी के अयोध्या से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ समेत भक्ति पथ पर लगे 3,800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। सबसे हैरानी की बात ये है कि चोरी की ये वारदात शहर के एक ऐसे इलाके में हुआ,जो सबसे ज्यादा सेफ मानी जाती है। हालांकि, घटना को लेकर पुलिस बल और स्थानीय लोगों को भी भनक नहीं लगी।

बता दें कि फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को 6,400 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाने का ठेका अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिया गया था। इस पर फर्म से जुड़े अधिकारी शेखर शर्मा ने बताया कि राम पथ और भक्तिपथ पर लगाई गई लाइट चोरी हो चुकी है। उन्होंने इस बात की शिकायत राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराई है।

दो महीने पहले हुई थी चोरी

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक राम पथ पर लगे लाखों रुपयों की लाइटों की चोरी की घटना की जानकारी फर्म वालों को मई में मिली थी। लेकिन मुकदमा 2 महीने बाद 9 अगस्त को दर्ज किया गया। हालांकि, पुलिस अब जांच में जुट गई है और भरोसा दिलाया है कि वो जल्द-से-जल्द चोरों का पता लगा कर रहेगी।

राम पथ की खूबसूरती के लिए किया गया काम

राम पथ का निर्माण महज 10 महीनों में किया गया था। इसकी लंबाई 12.97 किलोमीटर है। इसमें  धर्म पथ, भक्ति पथ भी शामिल है, जिसकी मदद से श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने जाते हैं। इन सड़कों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए म्यूरल पेंटिंग, फसाड लाइटिंग, आर्टिस्टिकली डिजाइंड आर्क लैंप, विंटेज विक्टोरियन सोलर टेल लैंप, इनलैंड ड्रेनेज व कॉन्क्रीट लेआउट कैरियज वे, प्रॉपर पेवमेंट और ग्रीनरी इनेबल्ड डिवाइडर लगाया गया है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है।

ये भी पढ़ें: बाइक से कांवड़ यात्रा में भाग लेने से पिता का इनकार, गुस्से में बेटे ने दी जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!
जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…