पत्नी प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ले गई पति के लिए ऐसी चीज, खुद हो गई अंदर

Published : Aug 14, 2024, 01:14 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 01:48 PM IST
wife private part

सार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला को अपने पति से मिलने जेल में जाते समय गिरफ्तार किया गया। महिला पर आरोप है कि वह अपने प्राइवेट पार्ट में चरस छुपाकर ले जा रही थी, ताकि जेल में बंद अपने पति को दे सके।

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह अपने पति से मिलने जेल गई थी, तो प्राइवेट पार्ट में चरस छुपाकर ले गई थी। वह पति को नशे की सामग्री देती, इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ये घटना यूपी में चर्चा का विषय बन गई है।

जेल में बंद है पति

दरसअल अमरोहा के हसनपुर निवासी गुलशेर एक केस में बिजनौर जेल में बंद है। उसने नशे की लत लगी है। इस कारण उसकी पत्नी अपने प्राइवेट पार्ट में 8 ग्राम चरस छुपाकर ले गई। वह जैसे ही जेल में पति से मिलने के लिए अंदर जाने लगी। महिला पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच में महिला के प्राइवेट पार्ट से चरस निकली। इसके बाद उसे पति से भी नहीं मिलने दिया, बल्कि चरस रखने के जुर्म के गिरफ्तार कर लिया।

पति की डिमांड पूरी करने में फंसी पत्नी

जेल में सजा काट रहे पति को नशे की ऐसी लत है कि उसके बगैर वह रह नहीं सकता है। इस कारण गुलशेर की डिमांड को पूरा करने के लिए उसकी पत्नी अलमिना मिलने के बहाने जेल में घुस रही थी। चूंकि उसके पति की आदत सभी को पता है। इस कारण महिला सुरक्षाकर्मियों को शक था कि वह नशे की सामग्री ले जा सकती है। इस कारण सिर से लेकर पैर तक जांच करने पर कहीं कुछ नहीं मिला। लेकिन जैसे ही प्राइवेट पार्ट की तलाशी ली तो चरस निकली। ये देखकर खुद पुलिस के होश उड़ गए। जिसे जब्त कर पुलिस ने महिला को सलाखों के पीछे धकेल दिया।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

प्राइवेट पार्ट लगी सबसे सुरक्षित जगह

पुलिस ने अलमिना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई। पत्नी जब भी अपने पति से मिलने जाती थी, तो वह उससे चरस लाने को कहता था, पहले तो उसकी बात को टालती रही, लेकिन जब वह दबाव बनाने लगा तो मजबूरी में पत्नी दो दिन पहले पति से मिलने चरस लेकर जा रही थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां छुपाकर ले जाए। क्योंकि उसे पता था कि पुलिस सख्ती से तलाशी लेती है। इस कारण उसे प्राइवेट पार्ट ही सबसे सुरक्षित जगह लगी, लेकिन वहां से भी पुलिस ने चरस निकाल ली।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू
कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल