
Husband murder Ballia: जब रिश्ते मर जाएं और प्यार पागलपन बन जाए, तो इंसान हैवान बनने में देर नहीं लगती। मेरठ के साहिल-मुस्कान कांड की दहशत अभी थमी भी नहीं थी कि बलिया से आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 50 साल की महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और शव के 6 टुकड़े करके नदी किनारे फेंक दिए। इस दिल दहलाने वाली वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है, क्या अब रिश्तों की कोई कीमत नहीं रह गई?
बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रहने वाली माया देवी का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति देवेंद्र कुमार उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहे थे, इसलिए माया ने प्रेमी अनिल यादव के साथ मिलकर उनकी हत्या की प्लानिंग कर डाली।
माया देवी ने पहले तो पति की हत्या की, फिर शव को 6 हिस्सों में काटा। इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को घाघरा नदी के किनारे सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास फेंक दिया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि हत्या के बाद माया खुद थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
10 मई को खरीद गांव में नदी किनारे एक व्यक्ति के कटे हुए हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो 12 मई को उसी इलाके के एक कुएं से एक धड़ बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह शव सेना के BRO विंग से रिटायर्ड देवेंद्र कुमार का है।
शव की पहचान होते ही पुलिस ने माया देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने माया देवी, उसके प्रेमी अनिल यादव और अनिल के दो दोस्तों—सतीश यादव और
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल यादव और उसके साथियों ने देवेंद्र का सिर घाघरा नदी में फेंक दिया है। फिलहाल गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश की जा रही है। देवेंद्र कुमार की बेटी ने 12 मई को पिता की शिनाख्त के बाद बलिया कोतवाली में तहरीर दी। उसने अपनी मां माया देवी, प्रेमी अनिल यादव, सतीश यादव और ड्राइवर मिथिलेश पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।