UP : अजीब बीमारी से जूझ रहे लोग, 4 को दिन में नहीं दिखता, 2 को रात में नहीं

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक परिवार के 6 सदस्य अजीबो-गरीब बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें 4 सदस्यों को दिन में और 2 सदस्यों को रात में दिखाई नहीं देता है। 

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक परिवार के 6 लोग अजीबो-गरीब बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसमें 4 लोगों को दिन में बिल्कुल नहीं दिखता है। वहीं 2 लोगों की रात होते ही आंखों की रोशनी चली जाती है। इसे कुदरती समस्या ही कह सकते हैं। क्योंकि उन्हें सभी जगह इलाज कराने के बाद भी इस समस्या से निजात नहीं मिली है।

आंखों की समस्या से जूझ रहा परिवार

Latest Videos

बलिया जिले के हनुमान गंज ब्लॉक के बांसडीह रोड पर स्थित टकरसन गांव में राम प्रवेश पासी का परिवार रहता था। घर में कुल 8 सदस्य हैं। जिसमें से 6 को आंखों से संबंधित ऐसी समस्या है। जिसका कई जगह इलाज कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। घर के चार सदस्य हरि पासी, रामू, भानू और जयराम को दिन में नहीं दिखता है। वहीं सुनील और राज को रात में नहीं दिखता है। इस समस्या के कारण पूरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मिट्टी के घर में रहता है परिवार

हैरानी की बात तो यह है कि ये परिवार आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं है। मिट्टी के घर में रहकर गुजर बसर कर रहा है। शासन की किसी योजना का लाभ भी इन्हें नहीं मिल रहा है। हालांकि इस मामले में अफसरों का कहना है कि उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

बचपन से समस्या, जवानी में बढ़ गई दिक्कत

परिवार के मुखिया ने बताया कि ये समस्या बचपन से ही है। जो उम्र के साथ साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे में परिवार के मुखिया राम प्रवेश पासी रिक्शा चलाकर जैसे तैसे परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी को रतौंधी भी कहते हैं। जिसमें रात में देखने में परेशानी होती है। क्योंकि अधिक रोशनी में उन्हें दिखता नहीं है। वहीं जिन लोगों को दिन में नहीं दिख रहा है। उन्हें ग्लूकोमा या ऑप्टिक नर्व सिस्टम में कोई समस्या हो सकती है। ये जेनेटिक बीमारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़