
बदायूं: कोटा में एक कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें छात्र ने आत्महत्या से पहले लिखा कि वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है। उसपर किसी का दबाव नहीं था। उसने आगे लिखा, 'सॉरी मम्मी, सॉरी दीदी और भाई, सॉरी दोस्तों।' यह मामला कुन्हाड़ी इलाके का है। बता दें कि 17 साल वर्षीय मृतक अभिषेक यूपी के बदायूं का रहने वाला था। पिछले 2 साल से वह कोटा में रह रहा था। अभिषेक एलन कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था। वहीं उसके दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से कोचिंग न जाकर हॉस्टल से ऑनलाइन क्लास ले रहा था।
पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक ने बुधवार की रात को भी एंटी सुसाइड फैन से फंदा लगाने का प्रयास किया था। लेकिन पंखा गिरने के कारण वह बच गया। जिसके बाद उसने कमरे में लगे कड़े में फंदा लगाकर जान दे दी। जब गुरुवार को पूरा दिन वह बाहर नहीं आया तो रात 9 बजे एक दोस्त ने उसका दरवाजा खटखटाया। अंदर से रिस्पॉन्स न मिलने पर उसने हॉस्टल संचालक सूचना दी। जब हॉस्टल संचालक ने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र फंदे से लटक रहा था। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और छात्र के परिजनों को सूचना दी।
बुधवार को नहीं खाया था खाना
हॉस्टल में खाने की सप्लाई करने वाले राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अभिषेक ने खाना खाने से मना कर दिया था। राजेंद्र से अभिषेक ने कहा था कि वह पढ़ाई करेगा। अभिषेक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपनी मर्जी से यहां आया था। लेकिन मैं मान चुका हूं कि मैं हार गया, इसलिए जान दे रहा हूं। वहीं बेटे की मौत की खबर मिलने पर मृतक छात्र के पिता आराम सिंह शुक्रवार को कोटा पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हो रही है कि बच्चे जान देने पर मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कुछ नहीं बताया था। उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा तनाव से गुजर रहा है।
मेरठ: पूर्व बसपा विधायक के कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, लेंटर गिरने से दबे मजदूर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।