'सॉरी मम्मी, सॉरी दीदी, मैं हार गया' सुसाइड नोट लिख बदायूं का छात्र फंदे से झूला, 2 साल से कोटा में कर रहा था नीट की तैयारी

यूपी के बदायूं निवासी छात्र ने कोटा में NEET की तैयारी के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने हार मानने की बात लिखी है। वहीं बेटे की मौत की खबर पर शुक्रवार को उसके पिता भी कोटा पहुंचे।

Contributor Asianet | Published : Feb 24, 2023 11:57 AM IST / Updated: Feb 24 2023, 05:34 PM IST

बदायूं: कोटा में एक कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें छात्र ने आत्महत्या से पहले लिखा कि वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है। उसपर किसी का दबाव नहीं था। उसने आगे लिखा, 'सॉरी मम्मी, सॉरी दीदी और भाई, सॉरी दोस्तों।' यह मामला कुन्हाड़ी इलाके का है। बता दें कि 17 साल वर्षीय मृतक अभिषेक यूपी के बदायूं का रहने वाला था। पिछले 2 साल से वह कोटा में रह रहा था। अभिषेक एलन कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था। वहीं उसके दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से कोचिंग न जाकर हॉस्टल से ऑनलाइन क्लास ले रहा था।

पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक ने बुधवार की रात को भी एंटी सुसाइड फैन से फंदा लगाने का प्रयास किया था। लेकिन पंखा गिरने के कारण वह बच गया। जिसके बाद उसने कमरे में लगे कड़े में फंदा लगाकर जान दे दी। जब गुरुवार को पूरा दिन वह बाहर नहीं आया तो रात 9 बजे एक दोस्त ने उसका दरवाजा खटखटाया। अंदर से रिस्पॉन्स न मिलने पर उसने हॉस्टल संचालक सूचना दी। जब हॉस्टल संचालक ने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र फंदे से लटक रहा था। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और छात्र के परिजनों को सूचना दी।

बुधवार को नहीं खाया था खाना

हॉस्टल में खाने की सप्लाई करने वाले राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अभिषेक ने खाना खाने से मना कर दिया था। राजेंद्र से अभिषेक ने कहा था कि वह पढ़ाई करेगा। अभिषेक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपनी मर्जी से यहां आया था। लेकिन मैं मान चुका हूं कि मैं हार गया, इसलिए जान दे रहा हूं। वहीं बेटे की मौत की खबर मिलने पर मृतक छात्र के पिता आराम सिंह शुक्रवार को कोटा पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हो रही है कि बच्चे जान देने पर मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कुछ नहीं बताया था। उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा तनाव से गुजर रहा है।

मेरठ: पूर्व बसपा विधायक के कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, लेंटर गिरने से दबे मजदूर

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट