सार

यूपी के मेरठ से बड़ा हादसा सामने आया। यहां पूर्व बसपा विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने के बाद लिंटर गिर गया। इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

मेरठ: दौराला से बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर के कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बॉयलर फटने का मामला सामने आया। इसके बाद लेंटर गिरने से दर्जनों मजदूर उसके नीचे दब गए। इस हादसे के बाद 4 मजदूरों की मौत की बात भी सामने आ रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस भी पहुंची हुई है। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और फोर्स के मौके पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटा था। इसके बाद अमोनिया गैस का रिसाव कोल्ड स्टोरेज में शुरू हो गया। इसी बीच 50 से अधिक मजदूर बेहोश हो गए। मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ भी वहां पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा ही मामले में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंची हुई हैं। 

केंद्रीय मंत्री मौके पर पहुंचे

लेंटर गिरने और मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी संज्ञान लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य को लेकर निर्देशित किया है। घायलों के बेहतर इलाज  के लिए भी सीएम की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस बीच राहत और बचाव कार्य को तेजी से चलाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को जेसीबी आदि की मदद से मलबे को हटाकर बाहर निकाला जा रहा है।

शाहजहांपुर: 4 बच्चों की मां को 17 साल के लड़के से हो गया प्यार, किशोर ने किया सुसाइड