बांके बिहारी मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी...लेकिन UP सरकार को दिया एक आदेश

Published : Nov 20, 2023, 08:25 PM IST
 banke bihari temple corridor

सार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने की मंजरी दे दी है। यूपी सरकार बांके बिहारी मंदिर के आस-पास 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाएगी। यह कॉरिडोर भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने की मंजरी दे दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने यूपी सरकार को गलियों से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया है। अब जल्द ही योगी सरकार कॉरिडोर का निर्माण करेगी। हालांकि हाईकोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन 262.50 करोड़ रुपए का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ये सख्त आदेश

दरअसल, सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर की डबल बेंच ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि यूपी सरकार प्रस्तावित योजना के साथ बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कर सकती है। लेकिन सरकार यह भी तय करे कि दर्शनार्थियों को दर्शन में बाधा न आए। बता दें कि अनंत शर्मा, मधुमंगल दास की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने 8 नवंबर को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर अपने पास रख लिया था। अब इस पर फैसला सुनाते हुए सरकार को कॉरिडोर निर्माण करने की परमिशन दे दी है।

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा कॉरिडोर

बता दें कि यूपी सरकार बांके बिहारी मंदिर के आस-पास 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाएगी। यह कॉरिडोर भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें चिकित्सा कक्ष , VIP कक्ष और तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, प्रसाधन और पेयजल सुविधा, के अलावा अन्य कई चीजें बनाई जाएंगी। यह निर्माण सरकार को अपने खर्चे पर करना होगा। इसमें मंदिर के खाते में जमा राशि का इस्तेमान नहीं किया जाएगा। साथ ही पूजा की दुकानें बनाई जाएंगी। बनने के बाद मंदिर तक पहुंचने के 3 रास्ते होंगे।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ