विश्व कप क्रिकेट 2023 फाइनल मुकाबला के बीच शमी की मां की बिगड़ी तबीयत, यूपी के अस्पताल में कराया गया भर्ती

Published : Nov 20, 2023, 06:56 PM IST
Mohammed Shami

सार

फाइनल मुकाबला के दौरान स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

ODI World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबला में आस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद टीम इंडिया में काफी निराशा है। भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी ही नहीं क्रिकेटर्स के परिजन भी काफी आहत हैं। फाइनल मुकाबला के दौरान स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शमी की मां आनम आरा को आनन फानन में यूपी के अमरोहा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वह टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी दु:खी थीं।

मोहम्मद शमी की मां की तबीयत कैसे बिगड़ी?

रविवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला था। पूरे देश की उम्मीदें भारतीय क्रिकेटर्स पर टिकी थीं। खेल प्रेमी ही नहीं क्रिकेटर्स के परिजन भी भावनात्मक रूप से उस मुकाबला को देखने के लिए उत्साहित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल मुकाबला के दौरान भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा को अचानक से घबराहट होने लगी। उनकी परेशानी को देखकर परिजन, सहशपुर गांव के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने चेकअप किया तो बुखार और घबराहट की शिकायत सामने आई। लेकिन डॉक्टर ने उनको दूसरे हास्पिटल में ट्रांसफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में परिजन ने उनको भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सेमीफाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट हासिल कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के सात मैचों में मोहम्मद शमी ने 10.70 के औसत और 12.20 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा। 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन बार पांच विकेट हासिल किया है। एक बार चार विकेट मिला। विश्व कप के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी शमी के पास ही है। विश्व कप के 18 मैचों में, शमी ने 13.52 के औसत और 15.81 के स्ट्राइक रेट से 55 विकेट लिए हैं। विश्व कप करियर में चार बार पांच विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा के नाम सबसे अधिक विकेट हैं। मैकग्रॉ उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!
UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार