विश्व कप क्रिकेट 2023 फाइनल मुकाबला के बीच शमी की मां की बिगड़ी तबीयत, यूपी के अस्पताल में कराया गया भर्ती

फाइनल मुकाबला के दौरान स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

ODI World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबला में आस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद टीम इंडिया में काफी निराशा है। भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी ही नहीं क्रिकेटर्स के परिजन भी काफी आहत हैं। फाइनल मुकाबला के दौरान स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शमी की मां आनम आरा को आनन फानन में यूपी के अमरोहा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वह टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी दु:खी थीं।

मोहम्मद शमी की मां की तबीयत कैसे बिगड़ी?

Latest Videos

रविवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला था। पूरे देश की उम्मीदें भारतीय क्रिकेटर्स पर टिकी थीं। खेल प्रेमी ही नहीं क्रिकेटर्स के परिजन भी भावनात्मक रूप से उस मुकाबला को देखने के लिए उत्साहित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल मुकाबला के दौरान भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर मोहम्मद शमी की मां आनम आरा को अचानक से घबराहट होने लगी। उनकी परेशानी को देखकर परिजन, सहशपुर गांव के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने चेकअप किया तो बुखार और घबराहट की शिकायत सामने आई। लेकिन डॉक्टर ने उनको दूसरे हास्पिटल में ट्रांसफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में परिजन ने उनको भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सेमीफाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट हासिल कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के सात मैचों में मोहम्मद शमी ने 10.70 के औसत और 12.20 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा। 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन बार पांच विकेट हासिल किया है। एक बार चार विकेट मिला। विश्व कप के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी शमी के पास ही है। विश्व कप के 18 मैचों में, शमी ने 13.52 के औसत और 15.81 के स्ट्राइक रेट से 55 विकेट लिए हैं। विश्व कप करियर में चार बार पांच विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा के नाम सबसे अधिक विकेट हैं। मैकग्रॉ उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम