नहीं देखी होगी ऐसी सास: साड़ी वाली बहू को जबरन जींस-टीशर्ट पहनाती...मना किया तो पुलिस बुलाली

Published : Nov 20, 2023, 02:33 PM ISTUpdated : Nov 20, 2023, 02:36 PM IST
Agra News

सार

यूपी के आगरा जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक सास ग्रामीण इलाके में रहने वाली अपनी बहू को जबरन जींस-टीशर्ट पहनने का फोर्स करती है। लेकिन बहू कहती की वो गांव में रहती है, इसलिए साड़ी ही पहनेगी।  

आगरा. बहू अगर ज्यादा मॉडल विचार वाली हो तो सास और उसके ससुरालवाले उसपर ताना मारते हैं। लेकिन यूपी के आगरा जिले से तो अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक सास ग्रामीण इलाके में रहने वाली अपनी बहू को जबरदस्ती जींस-टीशर्ट पहनने के लिए फोर्स करती थी। बहू मना करती तो उसे लड़ती-झगड़ती और विवाद करती। बहू का कहना था कि वो ग्रामीण परिवेश में रहती है, इसलिए यहां जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकती है। अब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है।

नहीं देखी होगी ऐसी सास...

दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला आगरा जिले के हरीपर्वत थाने क्षेत्र का है। जहां रविवार को इस मामले पर सास और बहू की काऊंसिलिंग की गई। बहू ने काउंसलर से कहा कि वह ग्रामीण परिवेश से आई है। इस कारण साड़ी पहनती है। लेकिन सास शहर में रहने के कारण खुद जींस पहनती हैं और मुझे भी जींस पहनने का दबाव बनाती है। लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ गया और मामला सुलझा नहीं, इसलिए दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है।

पति से शिकायत की तो उसने भी कर दी हद पार

बता दें कि पीड़िता महिला आगरा जिले के एत्मादुपर की रहने वाली है। सवा साल पहले उसकी शादी हरीपर्वत थाने क्षेत्र में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। पति आगरा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। लेकिन वो गांव में अपने ससुराल में रहती है, जहां सास और पूरा परिवार उसे जबरन जींस पहनने के लिए फोर्स करता है। जब महिला ने यह बात अपने पति से कही की सास उसको जींस-टीशर्ट पहनने के लिए कहती हैं। लेकिन पति ने भी अपनी मां का साथ दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ