बरेली: प्यार में बदली 7 साल पुरानी दोस्ती, सहेली से शादी के लिए युवती ने उठाया ऐसा कदम

Published : Feb 05, 2023, 09:58 AM IST
Bareilly

सार

बरेली और उन्नाल निवासी दो समलैंगिक लड़कियां एक-दूसरे के साथ रहने और शादी की जिद पर अड़ी है। वहीं दोनों के परिवार वालों ने उनका विरोध करते हुए मौके पर पुलिस को बुला लिया। बता दें कि दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

बरेली: यूपी के बरेली जिले में समलैंगिक लड़कियों से जुड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि बिहारीपुर निवासी लड़की का फेसबुक के जरिए उन्नाव निवासी लड़की से संपर्क हुआ। बातचीत के दौरान यह दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं 7 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और उन्नाव की युवती बरेली चली आई। जिसके बाद बरेलीपुर की युवती के परिवार वालों ने 112 पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस दोनों युवतियों को लेकर कोतवाली आ गई। फिलहाल पुलिस ने उन्नाव से युवती के परिवार को बुलाया है। करीब सात साल पहले बिहारीपुर मोहल्ले की युवती की दोस्ती उन्नाव के बाजपेई खेड़ा भगवंत नगर निवासी युवती से हुई थी।

दोनों को कोतवाली लेकर आई पुलिस

दोस्ती के प्यार में बदलने के बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। बता दें कि पिछले दिनों दोनों ने बरेली एसएसपी व कोर्ट को पत्र भेजकर सूचित किया था कि वह दोनों बालिग होने के साथ ही एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं। वहीं बीते शुक्रवार को दोनों युवतियों ने बिहारीपुरा से दूर जाने की योजना बनाई थी। लेकिन युवती के परिवार वालों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने दोनों के बयान दर्ज कराने की जिम्मेदारी महिला दरोगा को दी है। यहां पर भी दोनों ने बयान देते हुए कहा कि वह दोनों साथ में रहना चाहती हैं और दोनों को अपने अच्छे-बुरे की समझ है।

परिवार वाले कर रहे रिश्ते का विरोध

पुलिस ने बताया कि उन्नाव से परिजनों के आने के बाद दोनों की मर्जी के अनुसार जाने दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम नगर के कोहड़ापीर इलाके में दोनों युवतियां किराए पर कमरा लेकर रह चुकी हैं। बिहारीपुर की युवती एक मॉल में काम करती थी और दिन का अधिकतर समय अपनी सहेली के साथ गुजारती थी। वहीं दोनों के परिवार वालों को इनकी दोस्ती के बारे में जानकारी है। परिवारों के विरोध के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। बता दें कि दोनों युवतियां एक ही समुदाय की हैं। इनमें से एक 23 साल की और दूसरी 25 साल की है।

तुर्की से PMO तक पहुंची शिकायत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल होने पर CBI ने मेरठ में मारी रेड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ