तुर्की से PMO तक पहुंची शिकायत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल होने पर CBI ने मेरठ में मारी रेड

यूपी के मेरठ में ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल किए जाने पर CBI ने आरोपित के घर छापेमारी की। बता दें कि तुर्की से विदेश मंत्रालय और PMO को मेल मिला था। जिसके अनुसार मेरठ से चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल किया जा रहा है।

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार को CBI की टीम ने छापेमारी की है। बता दें कि दुनियाभर में बैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मटेरियल इंटरनेट पर पोस्ट करने करने के मामले पर CBI टीम लिसाड़ीगेट इलाके के जाकिर कॉलोनी पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय और PMO को तुर्की से एक मेल मिली थी। जिसमें बताया गया कि मेरठ के लिसाड़ीगेट से चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल किया जा रहा है। जिसके बाद CBI की टीम ने प्लानिंग के तहत छापेमारी की। बता दें कि मोहम्मद निसार अलियास सैफी के घर पर CBI ने छापा मारा।

पूछताछ के बाद कब्जे में लिया आरोपी का फोन

Latest Videos

छापेमारी के दौरान CBI ने मो. निसार का फोन ले लिया। वहीं 2 घंटे तक मामले की पूछताछ के बाद निसार को छोड़ दिया गया। बता दें कि जब टीम ने निसार के फोन की जांच की तो उसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेंट मिले। साथ ही CBI की टीम को यह भी जानकारी मिली कि निसार के घर से गलत तरीके से बच्चों की पोर्नोग्राफी से जुड़ा कुछ मटेरियल इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा था। आरोपी युवक छापेमारी के बाद से फरार चल रहा है। बताया गया है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप आदि का इस्तेमाल कर रहा था।

घर से फरार हुआ आरोपी

इस दौरान आरोपी निसार बच्चों के अश्लील फोटो, वीडियो जुटाकर उनका प्रचार और विज्ञापन आदि कर लोगों को शेयर करने का काम करता था। बता दें कि आरोपी निसार ने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया था। वहीं टेक्स्ट या डिजिटल तस्वीर बनाकर वह बच्चों को अश्लील, अभद्र या यौन रूप में दिखाने का काम कर रहा था। PMO से मामले के तार जुड़े होने के कारण इसकी गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने CBI की टीम के जाने के बाद आरोपी को थाने बुलाया था। लेकिन इस बीच वह घर से फरार हो गया।

प्रतिबंधित साइट्स का प्रयोग कर रहा था आरोपी

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें निसार पर इस तरह का कभी संदेह नहीं हुआ कि वह ऐसा घिनौना काम कर सकता है। बता दें कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित करीब 250 बेवसाइट्स को देश में प्रतिबंधित किया गया है। इस तरह के कंटेंट को डाउनलोड करना और वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं सीओ कोतवाली अमित राय ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी निसार बच्चों को अश्लील कंटेंट परोसने के अलावा करीब 200 साइट्स जोकि बैन हैं, उनका प्रयोग कर रहा था।

शाहजहांपुर: रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल, 5 लोगों की हालत गंभीर

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'