पीएम पद की दावेदारी के लिए जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या दिया जवाब

पीएम मोदी के बाद उनके उत्तराधिकारी के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि वह केवल यूपी में रहने के इच्छुक हैं। वहीं रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि विकास से ध्यान हटाने के लिए यह विवाद शुरू किया गया है।

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से देश के नेतृत्व को लेकर हुए सर्वे पर सवाल किया गया। जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि वह किसी भी पद के दावेदार नहीं हैं। वह केवल यूपी में रहने के इच्छुक हैं। बता दें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी 72 साल के हैं। पीएम मोदी अगले साल होने वाले आम चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि पीएम मोदी के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। जिसमें यूपी के सीएम समेत कई नाम सामने आते हैं।

2024 में फिर से मिलेगा पूर्ण बहुमत

Latest Videos

जब सीएम योगी से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने आप में बड़ा नाम है। सीएम योगी ने कहा कि समाज का हर तबका पिछले नौ साल में लाभान्वित हुआ है। जनता के सामने कही गई बातों को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। सीएम योगी के अनुसार, अब पीएम मोदी को धन्यवाद करने का समय है। वहीं 2024 के आम चुनाव पर सीएम योगी ने कहा कि उन्हें फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगी। यूपी 2024 में 2019 से भी ज्यादा सीटें देगा।

सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म

सीएम योगी के मुताबिक, 2024 में 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आना तय है और भाजपा को 300 से 315 सीटें मिलेंगी और 300 से 315 सीटें मिलेंगी। वहीं रामचरितमानस विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है। भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है। सनातन धर्म ही मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में अपना पराया कि सोच नहीं है। वहीं पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर सीएम ने कहा कि न तो वह हार्ड हैं और न सॉफ्ट हैं। वह केवल योगी हैं और हिंदुत्व केवल हिंदुत्व होता है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मानस विवाद को लाया गया है।

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा प्रदेश

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन की रफ्तार से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश का समग्र विकास ही हमारा लक्ष्य है और डबल इंजन की सरकार में यूपी आगे बढ़ रहा है। जिसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है। कई वर्षों से यूपी को विकास का इंतजार था। जातिवाद-परिवारवाद से विकास नहीं होता। सीएम ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद-क्षेत्रवाद के लिए जगह नहीं है। पूरे देश में 2014 के बाद से जो बदलाव आया है उसे उत्तर प्रदेश ने अंगीकार किया है। निजी व्यक्तित्व के सवाल पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि वह एक संत हैं और उनका कोई व्यक्तिगत जीवन नहीं है।

मजहब की दीवार तोड़ सबा बनी सोनी, प्रेमी अंकुर संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat