गाजियाबाद: हैवान बने पति ने घोंटा पत्नी का गला, फिर 30 किलो नमक डाल शव को ऐसे लगाया ठिकाने

Published : Feb 04, 2023, 11:30 AM IST
Ghaziabad

सार

यूपी के गाजियाबाद में सब्जी विक्रेता ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद एक दिन तक शव को घर में छिपाकर रखा। आरोपी ने शव को सड़ाने के लिए तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर 30 किलो नमक से ढक दिया।

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में एक सब्जी विक्रेता ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। भोजपुर निवासी सब्जी विक्रेता दिनेश प्रजापति ने 30 वर्षीय पत्नी अंजू की हत्या कर उसके शव को भूसे वाले कमरे में गन्ने के नीचे छिपा दिया। फिर आरोपी ने अगले दिन पत्नी के शव को तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने शव को जल्दी सड़ाने के लिए उसे 30 किलो नमक से ढक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दंपति के बीच चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार, किसी को आरोपी पर शक न हो इसलिए वह पत्नी के लापता होने के रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा। वहां पर दिनेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को जब वह सुबह सब्जी लेने के लिए मंडी गया था् तो उसकी पत्नी अंजू बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद मामले की परत खुलती चली गई। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि दिनेश और अंजू के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं पुलिस ने जब दिनेश से सख्ती से मामले की पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बरामद किया मृतका का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहटा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अंजू की शादी 13 साल पहले दिनेश प्रजापति से हुई थी। दंपति के 3 बच्चे भी हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अंजू पर शक था कि उसके किसी और के साथ संबंध है। आरोपी ने बताया कि एक बार उसने अंजू को फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा था। तब दंपति के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई थी। आरोपी अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। 25 जनवरी को जब वह सब्जी मंडी जाने लगा तो उसने अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने शव को दफनाने वाली जगह पर सब्जी लगा दी थीं।

मजहब की दीवार तोड़ सबा बनी सोनी, प्रेमी अंकुर संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल