यूपी के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि आगरा से वापस आ रहे डिजायर कार सवार दंपति समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर XUV कार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर औरास थाना पुलिस व यूपीसीडा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं घायलों की गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
आगरा घूमने गया था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश कुमार राजपूत परिवार सहित आगरा में ताजमहल देखने गए थे। वहीं आज वह दोपहर को वापस आने के दौरान औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी लेन में चली गई। वहीं सामने से आ रही XUV कार से टकराकर पलट गई। बता दें कि हादसे में डिजायर कार सवार 35 साल के दिनेश कुमार राजपूत, 32 वर्षीय पत्नी अनीता, 7 साल की बेटी गौरी, 28 वर्षीय दिनेश की साली प्रीति सिंह और 65 वर्षीय सास कांती सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
XUV कार सवार परिवार सुरक्षित
वहीं मृतक दिनेश का 9 साल का बेटा लक्ष्यवीर, 4 वर्षीय आर्यन और साली प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बता दें कि सभी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि आर्यन और प्रिया की हालत गंभीर और लक्ष्यवीर की हालत खतरे से बाहर है। लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के बुलाकी अड्डा में रहने वाले डीलर सुभाष अग्रवाल अपनी पत्नी शीला, अग्रवाल बेटी पूजा अग्रवाल व उनके बच्चे आध्या, प्रिशा व बेटा अनमोल के साथ वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में डीलर सुभाष अग्रवाल का परिवार सुरक्षित है। घटना की सूचना पर औरास थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को किनारे कराया गया है।
रामचरितमानस विवाद को लेकर सपा पर भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती, कहा- ‘शूद्र कहकर न करें अपमान’