क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से की गई धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोपी

Published : Feb 03, 2023, 05:22 PM IST
Cricketer Deepak Chahar

सार

यूपी के आगरा से क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया। इस मामले में उनके पिता ने कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

आगरा: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया। इस मामले को लेकर थाना हरीपर्वत में क्रिकेटर के पिता ने कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कारोबारी पिता-पुत्र ने जया भारद्वाज के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों के खाते में इस रकम को जमा करवाया गया था। हालांकि अब वह उसे वापस करने से इंकार कर रहे हैं। 

क्रिकेट एसोसिएशन का पदाधिकारी रह चुका है आरोपी

क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि हैदराबाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और कारोबारी व उनके जानने वालों के द्वारा यह धोखाधड़ी की गई है। पूर्व पदाधिकारी और कारोबारी कमलेश पारिख और उनके बेटे ने 10 लाख रुपए हड़प लिए हैं। एमजी रोड पर स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख से पिछले साल कारोबार को लेकर बातचीत हुई थी। पिता-पुत्र चंद्रधीर अपार्टमेंट, अवंती कारपोरेशन हाउसिंग सोसाइटी हैदराबाद के निवासी है। कमलेश हैदराबाद में जूता कारोबारी हैं और वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य टीमों के पूर्व पदाधिकारी भी रह चुके हैं।

खाते में जमा कराए गए थे 10 लाख

बताया गया कि व्यापार को लेकर एग्रीमेंट किया गया था और 7 अक्टूबर 2022 को उनके खाते में 10 लाख रुपए भी जमा कराए गए थे। दोनों ने इस रकम को हड़प लिया और अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि माले में लोकेंद्र चाहर की तहरीर पर धोखधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस टीम के द्वारा पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

नाले में कुर्सी डालकर चाय पीने लगा शख्स, जानिए क्या है मुरादाबाद के इस वायरल वीडियो का सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन