हरदोई: हादसे का शिकार हुआ अखिलेश यादव का काफिला, घायलों को ले जाया गया अस्पताल

Published : Feb 03, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 04:11 PM IST
Hardoi Accident

सार

यूपी के हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि काफिले की 6 गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया। हरदोई में सपा अध्यक्ष के काफिले के साथ चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में कई लोग जख्मी हुई है। जख्मी लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। 

आधा दर्जन गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

हादसे में तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव हरपालपुर के बैठापुर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच फरहद नगर क्रासिंग के आगे यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस बीच हादसे के चलते सड़क पर लंबा जाम भी लग गया था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही जाम को खुलवाया। इस बीच सड़क पर वाहनों को लंबा इंतजार भी करना पड़ा। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के तमाम स्थानीय कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं। 

 

 

फ्लीट को नहीं हुआ कोई नुकसान

मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि फरहद नगर क्रॉसिंग पार करने के बाद फ्लीट के पीछे की गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं। फ्लीट क्रॉसिंग को पार कर आगे चली गई थी और इसी को पकड़ने के लिए पीछे आ रही गाड़ियों को तेज चलाया जा रहा था। इसी बीच यह हादसा सामने आया है। फ्लीट की किसी की गाड़ी का कोई एक्सीडेंट नहीं हुई है और न ही कोई भी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि पीछे से आ रही कुछ गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं। मौके से एंबुलेंस आदि की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 

औरैया: असलहे के दम पर युवती को किडनैप करने का प्रयास, अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, ग्रामीणों ने किया ऐसा हाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए