मजहब की दीवार तोड़ सबा बनी सोनी, प्रेमी अंकुर संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

यूपी के बरेली में बीते शुक्रवार को 20 वर्षीय सबा ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी अंकुर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है। बरेली के मणिनाथ मंदिर स्थित अगस्त मुनि के आश्रम के पंडित केके शंखधार ने विवाह करवाया है।

बरेली: यूपी के बरेली जिले में 20 वर्षीय सबा बीते शुक्रवार को धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गई हैं। बता दें कि बरेली के मणिनाथ मंदिर स्थित अगस्त मुनि के आश्रम में सबा ने अपने प्रेमी अंकुर के साथ सात फेरे लिए हैं। वहीं अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य केके शंखधार ने दोनों का शुद्धिकरण कर हिंदू रीति रिवाज से उनका विवाह कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबा और अंकुर का बीते 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं इस मौके पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी मौके पर मौजूद रहीं।

आचार्य शंखधार ने करवाया धर्म परिवर्तन

Latest Videos

पंडित केके शंखधार ने गंगाजल से दोनों का शुद्धिकरण करने के बाद धर्म परिवर्तन कर सबा का नाम सोनी देवल रखा। सबा उर्फ सोनी देवल ने बताया कि उनके पिता जहीर अहमद कपड़े बेचने का काम करते हैं। 4 साल पहले सबा की दोस्ती अलीगंज निवासी अंकुर देवल से हुई थी। सबा ने बताया कि स्कूल आने-जाने के दौरान अंकुर भी उनके साथ आया जाया करता था। जिसके बाद से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। सबा ने बताया कि वह मुस्लम धर्म से हैं, इसलिए 10वीं के बाद उनके परिवार ने सबा को आगे पढ़ाने से मना कर दिया। लेकिन इस दौरान सबा ने अपने प्रेमी अंकुर से मिलना बंद नहीं किया।

प्रेमी की खातिर छोड़ा अपना घर

सबा के अनुसार, वह बालिग है और उन्होंने अपनी मर्जी से धर्मपरिवर्तन किया है। बता दें कि सबा ने 1 फरवरी को अपने प्रेमी अंकुर की खातिर अपना घर छोड़ दिया। सबा का कहना है कि अब वह जीवन भर अंकुर के साथ रहेंगे। सबा उर्फ सोनी देवल ने बताया कि उनके पिता ने 1 फरवरी को अंकुर और उसके भाई मोहित के खिलाफ सबा को बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पिता जहीर ने पुलिस को उनकी उम्र 16 साल बताकर अंकुर और उसके भाई मोहित को फंसाया है। जबकि मार्कशीट और आधार कार्ड पर उनकी उम्र 21 साल है।

सबा ने परिवार से जताया जान का खतरा

सबा ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। सबा का कहना है कि उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। वहीं दोनों की शादी कराने वाले पंडित केके शंखधार ने बताया कि दोनों बालिग हैं। वहीं सबा और अंकुर ने शपथपत्र देते हुए आर्य समाज मंदिर में अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया है। शादी के बाद दोनों अपने घर चले गए। बता दें कि मौके पर मौजूद भाजपा नेता साध्वी प्राची ने शादी के दौरान सबा की मां का फर्ज निभाकर दोनों को आशीर्वाद दिया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर XUV से टकराई डिजायर कार, दंपति समेत परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी