'टैडी डे पर बॉयफ्रेंड से कराएं मुलाकात' दिल्ली के प्रेमी से मिलने के लिए बरेली पुलिस के पास पहुंची प्रेमिका

यूपी के बरेली में वेलेंटाइन वीक में टैडी डे के दिन प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी युवती ने पुलिस को बुला लिया। दरअसल युवती का टैडी डे पर अपने प्रेमी के पास दिल्ली जाना चाहती थी। लेकिन उसके परिजनों ने उसे भेजने से इंकार कर दिया।

बरेली: युवाओं में वेलेंटाइन वीक का खासा क्रेज देखने को मिलता है। वही प्रेमी युगल भी वेलेंटाइन वीक में दिनों के हिसाब से एक-दूसरे को गिफ्ट दे रहे हैं। वहीं बीते शुक्रवार को टैडी डे मनाया गया। इस दिन यानि की शुक्रवार को यूपी के बरेली जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। बता दें कि वेलेंटाइन वीक के दौरान टैडी डे के दिन प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए पुलिस को बुला लिया। दरअसल युवती के परिजन प्रेमी-प्रेमिका के बीच अड़चन बन रहे थे। जिसके बाद युवती ने पुलिस बुला ली।

मौके पर पहुंची पुलिस

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती द्वारा शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसके परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने युवती को दिल्ली नहीं जाने दिया। बता दें कि संजय नगर निवासी युवती ने शुक्रवार सुबह यूपी-112 पुलिस को कॉल करके बुला लिया। युवती टैडी डे पर अपने प्रेमी के पास दिल्ली जाने को अड़ी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी से बात की। इस दौरान उसका प्रेमी भी उसे अपने पास भेजने की बात कहने लगा। युवक ने बताया कि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

प्रेमी युगल ने दी आत्महत्या की चेतावनी

प्रेमी युगल का कहना है कि वह दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन उनके परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है। प्रेमी युगल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें मिलने नहीं दिया गया तो वह दोनों जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देंगे। जिसके बाद युवती ने भी आत्महत्या की धमकी दी है। बता दें कि पुलिस के पहुंचने के बाद युवती के घर के आसपास काफी भीड़ लग गई। जब पुलिस ने युवती के माता-पिता से बातचीत की तो उन्होंने अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। परिजनों द्वारा युवती को दिल्ली भेजने से इंकार किए जाने पर पुलिस भी वापस लौट गई। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले पर फिलहाल शिकायत नहीं दी गई है।

मेरठ: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को रौंदा, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh