मेरठ: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को रौंदा, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

यूपी के मेरठ जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक घोड़ा बग्गी को टक्कर मारते हुए उसे रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हैं।

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल बाद में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर जाम खोल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लावड़-मसूरी मार्ग पर महल खरदौनी गांव में देर रात घोड़ा बुग्गी सवारों को डस्ट से भरे एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

Latest Videos

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस और एसपी देहात घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लावड़ निवासी सीताराम पुत्र शेर सिंह शादी में घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता था। शुक्रवार की रात सीताराम लावड़ निवासी तौफीक, अहजाद पुत्र नवाब, मोहित पुत्र शीशपाल, नवेद पुत्र लियाकत, रवि पुत्र महेश को साथ लेकर किला परीक्षितगढ़ एक शादी में घोड़ा बग्गी लेकर गया था। वहीं शादी से लौटने के दौरान करीब 3 बजे के आसपास यह हादसा हो गया।

ट्रक चालक हुआ फरार

घोड़ा बग्गी सवार सभी लोगों को ट्रक दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में सीताराम, तौफीक, अहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवि, नवेद पुत्र लियाकत और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस हादसे की कारण की जांच कर रही है। घायलों ने बताया कि बग्गी पलटते ही ट्रक उनके ऊपर चढ़ते हुए निकला। इस दौरान बग्गी में लगा घोड़े भी मर गया। बता दें कि पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर दो सत्रों को संबोधित करेंगे, सूबे में 25 लाख करोड़ रुपये का हो रहा इन्वेस्टमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts